राष्ट्रीय युवा महोत्सव उदयपुर में आयोजित
देश की अखंडता, एकता और भाईचारा कायम करने के उद्देश्य से सोलहवाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव (नेशनल यूथ फेस्टिवल) उदयपुर में दिनांक 12 से 16 जनवरी 2011 तक आयोजित किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी (स्वामी विवेकानंद जयंती) को इसका उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने उद्घाटन किया। इस महोत्सव की थीम थी- ‘सबसे पहले भारत’।
इस महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष युवा मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
पद्म पुरस्कार में राजस्थान
राजस्थान की धुरंधर डिस्कस थ्रो खिलाड़ी कृष्णा पूनिया, विख्यात लेखक डॉ.सी.पी. देवल व फिल्म अभिनेता इरफान खान को इस वर्ष के पद्मश्री से जबकि आईसीआईसीआई बैंक की एमडी व सीईओ जोधपुर में जन्मी चंदा कोचर को पद्मभूषण से नवाजा जाएगा। ये सम्मान मार्च या अप्रेल में दिए जाएंगे। एथलीट कृष्णा ने राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्णिम कामयाबी प्राप्त की थी तथा अजमेर के डॉ. देवल कई कविता, कहानी संग्रह लिख चुके हैं जबकि जयपुर के इरफान भारतीय फिल्म, टीवी व रंगमंच की दुनिया में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से शिक्षित इरफान खान ने द वारियर व मकबूल जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है।
राजस्थान की प्रकाश ने बनाया राष्ट्रीय रिकार्ड
महिला हॉकी टीम में राजस्थान की सेंटर फारवर्ड प्रकाश चौधरी ने त्रिपुरा के खिलाफ दिनांक 24 जनवरी को 32 गोल दागकर अपना नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया। उनके शानदार प्रदर्शन के बल पर राजस्थान ने राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप के लीग मैच में 34-0 से जीत दर्ज की। प्रकाश ने सबको मंत्रमुग्ध करते हुए 32 गोल किए, जिसमें दस हैट्रिक शामिल हैं। यह मैच पानीपत के मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल में खेला गया था।
(राजस्थान के पद्मश्री पाने वाले खिलाड़ी-
श्रीराम सिंह : एथलेटिक्स,
रघुवीर सिंह : घुडसवारी,
भुवनेश्वरी कुमारी : स्क्वैश,
राज्यवर्द्धन सिंह : शूटिंग,
कृष्णा पूनिया : चक्काफेंक)
बत्रा एशियाई हॉकी महासंघ के उपाध्यक्ष-
हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा को कुआलालम्पुर में हुई बैठक में एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) का उपाध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष की पद की दौड़ में 11 उम्मीदवार थे। अब वे 2014 तक यह पदभार संभालेंगे।
सीनियर नेशनल टेबल टेनिस में पुरुष युगल में चैंपियन बने देवेश व जुबिन-
कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद इनडोर स्टेडियम में आयोजित हुई सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में राजस्थान के देवेश कारिया व जुबिन कुमार की जोड़ी ने नया इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में कॉमनवेल्थ खेल 2010 के चैंपियन शरत कमल व सुभाजीत साहा को तथा फाइनल में सोविक कार व सौरव साहा को हराया। राजस्थान ने सीनियर चैंपियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीता है। ये दोनों खिलाड़ी अजमेर की पेट्रोलियम टेबल टेनिस एकेडमी के प्रशिक्षु रहे हैं।
डॉ. सी. पी. जोशी का मंत्रालय बदला
19 जनवरी को मनमोहन सिंह सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले फेरबदल में कैबिनेट मंत्री एवं भीलवाड़ा के सांसद डॉ. सी. पी. जोशी का मंत्रालय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की जगह सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग कर दिया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस
भारत में मतदाताओं को और अधिक जागरुक बनाने तथा उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ 25 जनवरी को संपूर्ण देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस दिन नए मतदाताओं को प्रशासन द्वारा निष्पक्ष मतदान शपथ दिलाई। इस अवसर पर नए मतदाताओं को एक बैज (बिल्ला) भी दिया गया, जिसमें लोगो (प्रतीक चिह्न) के साथ नारा अंकित था- "मतदाता बनने पर गर्व है, मतदान को तैयार हैं।" मतदाता दिवस आयोजन के तहत देशभर में मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज भी किए गए।
ध्यातव्य है कि 25 जनवरी, 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी अतः भारत सरकार द्वारा 25 जनवरी के दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
बीकानेर में हुआ ऊँट उत्सव
राजस्थान के पर्यटन विभाग व बीकानेर जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से भव्य 'अठारवाँ ऊंट उत्सव' बीकानेर में दिनांक 18 से 20 जनवरी 2011 तक आयोजित किया गया। इसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, रेगिस्तानी जहाज ऊंटों के उपयोग की शोभायात्रा, ऊंट नृत्य, ऊंट श्रृंगार तथा ऊंटों की बाल कतराई प्रतियोगिता, मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा व श्रीमती बीकाणा प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई। इस उत्सव में ऊंट सवारी प्रतियोगिता, ग्रामीण कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, महिला मटका फोड़, धोरा दौड़, मोटर बाइक रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। उत्सव के दौरान महिला म्यूजिकल चैयर शो, रस्सा कस्सी, ऊंट दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश-विदेश में विख्यात गुलाबों व पार्टी ने कालबेलिया नृत्य, बीकानेर की मानसी सिंह पंवार एवं पार्टी ने भवई नृत्य, बारां जिले की फुलवां ने चकरी नृत्य, पाली की गंगा देवी ने बाबा रामदेव के भजन पर तेरह ताली नृत्य कर सराहना प्राप्त की। यहाँ कलाकारों द्वारा अग्नि नृत्य भी किया गया।
देश की अखंडता, एकता और भाईचारा कायम करने के उद्देश्य से सोलहवाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव (नेशनल यूथ फेस्टिवल) उदयपुर में दिनांक 12 से 16 जनवरी 2011 तक आयोजित किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी (स्वामी विवेकानंद जयंती) को इसका उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने उद्घाटन किया। इस महोत्सव की थीम थी- ‘सबसे पहले भारत’।
इस महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष युवा मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
पद्म पुरस्कार में राजस्थान
राजस्थान की धुरंधर डिस्कस थ्रो खिलाड़ी कृष्णा पूनिया, विख्यात लेखक डॉ.सी.पी. देवल व फिल्म अभिनेता इरफान खान को इस वर्ष के पद्मश्री से जबकि आईसीआईसीआई बैंक की एमडी व सीईओ जोधपुर में जन्मी चंदा कोचर को पद्मभूषण से नवाजा जाएगा। ये सम्मान मार्च या अप्रेल में दिए जाएंगे। एथलीट कृष्णा ने राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्णिम कामयाबी प्राप्त की थी तथा अजमेर के डॉ. देवल कई कविता, कहानी संग्रह लिख चुके हैं जबकि जयपुर के इरफान भारतीय फिल्म, टीवी व रंगमंच की दुनिया में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से शिक्षित इरफान खान ने द वारियर व मकबूल जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है।
राजस्थान की प्रकाश ने बनाया राष्ट्रीय रिकार्ड
महिला हॉकी टीम में राजस्थान की सेंटर फारवर्ड प्रकाश चौधरी ने त्रिपुरा के खिलाफ दिनांक 24 जनवरी को 32 गोल दागकर अपना नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया। उनके शानदार प्रदर्शन के बल पर राजस्थान ने राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप के लीग मैच में 34-0 से जीत दर्ज की। प्रकाश ने सबको मंत्रमुग्ध करते हुए 32 गोल किए, जिसमें दस हैट्रिक शामिल हैं। यह मैच पानीपत के मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल में खेला गया था।
(राजस्थान के पद्मश्री पाने वाले खिलाड़ी-
श्रीराम सिंह : एथलेटिक्स,
रघुवीर सिंह : घुडसवारी,
भुवनेश्वरी कुमारी : स्क्वैश,
राज्यवर्द्धन सिंह : शूटिंग,
कृष्णा पूनिया : चक्काफेंक)
बत्रा एशियाई हॉकी महासंघ के उपाध्यक्ष-
हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा को कुआलालम्पुर में हुई बैठक में एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) का उपाध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष की पद की दौड़ में 11 उम्मीदवार थे। अब वे 2014 तक यह पदभार संभालेंगे।
सीनियर नेशनल टेबल टेनिस में पुरुष युगल में चैंपियन बने देवेश व जुबिन-
कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद इनडोर स्टेडियम में आयोजित हुई सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में राजस्थान के देवेश कारिया व जुबिन कुमार की जोड़ी ने नया इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में कॉमनवेल्थ खेल 2010 के चैंपियन शरत कमल व सुभाजीत साहा को तथा फाइनल में सोविक कार व सौरव साहा को हराया। राजस्थान ने सीनियर चैंपियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीता है। ये दोनों खिलाड़ी अजमेर की पेट्रोलियम टेबल टेनिस एकेडमी के प्रशिक्षु रहे हैं।
डॉ. सी. पी. जोशी का मंत्रालय बदला
19 जनवरी को मनमोहन सिंह सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले फेरबदल में कैबिनेट मंत्री एवं भीलवाड़ा के सांसद डॉ. सी. पी. जोशी का मंत्रालय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की जगह सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग कर दिया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस
भारत में मतदाताओं को और अधिक जागरुक बनाने तथा उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ 25 जनवरी को संपूर्ण देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस दिन नए मतदाताओं को प्रशासन द्वारा निष्पक्ष मतदान शपथ दिलाई। इस अवसर पर नए मतदाताओं को एक बैज (बिल्ला) भी दिया गया, जिसमें लोगो (प्रतीक चिह्न) के साथ नारा अंकित था- "मतदाता बनने पर गर्व है, मतदान को तैयार हैं।" मतदाता दिवस आयोजन के तहत देशभर में मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज भी किए गए।
ध्यातव्य है कि 25 जनवरी, 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी अतः भारत सरकार द्वारा 25 जनवरी के दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
बीकानेर में हुआ ऊँट उत्सव
राजस्थान के पर्यटन विभाग व बीकानेर जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से भव्य 'अठारवाँ ऊंट उत्सव' बीकानेर में दिनांक 18 से 20 जनवरी 2011 तक आयोजित किया गया। इसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, रेगिस्तानी जहाज ऊंटों के उपयोग की शोभायात्रा, ऊंट नृत्य, ऊंट श्रृंगार तथा ऊंटों की बाल कतराई प्रतियोगिता, मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा व श्रीमती बीकाणा प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई। इस उत्सव में ऊंट सवारी प्रतियोगिता, ग्रामीण कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, महिला मटका फोड़, धोरा दौड़, मोटर बाइक रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। उत्सव के दौरान महिला म्यूजिकल चैयर शो, रस्सा कस्सी, ऊंट दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश-विदेश में विख्यात गुलाबों व पार्टी ने कालबेलिया नृत्य, बीकानेर की मानसी सिंह पंवार एवं पार्टी ने भवई नृत्य, बारां जिले की फुलवां ने चकरी नृत्य, पाली की गंगा देवी ने बाबा रामदेव के भजन पर तेरह ताली नृत्य कर सराहना प्राप्त की। यहाँ कलाकारों द्वारा अग्नि नृत्य भी किया गया।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार