1. क्रिकेट वर्ल्ड कप -
*- क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 का उद्घाटन रंगारंग कार्यक्रम के साथ ढाका के ऎतिहासिक बंगबंधु स्टेडियम में दिनांक 17 फरवरी को हुआ।
* यह आयोजन
15 साल बाद भारतीय उपमहाद्वीप में हो रहा है।
* बांग्लादेश का राष्ट्रगान 'आमार सोनार बंगला' है।
* बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना है।
* आई सी सी वर्ल्डकप 2011 में भाग लेने वाली टीमों की संख्या 14 है।
* क्रिकेट वर्ल्डकप 2011 का शुभंकर नन्हा हाथी 'स्टंपी' है।
* क्रिकेट वर्ल्डकप 2011 के उद्घाटन समारोह में शंकर महादेवन, एहसान और लॉय की तिकड़ी ने वर्ल्डकप के थीम सॉन्ग 'दे घुमा के' गाया।
*- क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल 49 मैच होंगे ।
* यह आयोजन
15 साल बाद भारतीय उपमहाद्वीप में हो रहा है।
* बांग्लादेश का राष्ट्रगान 'आमार सोनार बंगला' है।
* बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना है।
* आई सी सी वर्ल्डकप 2011 में भाग लेने वाली टीमों की संख्या 14 है।
* क्रिकेट वर्ल्डकप 2011 का शुभंकर नन्हा हाथी 'स्टंपी' है।
* क्रिकेट वर्ल्डकप 2011 के उद्घाटन समारोह में शंकर महादेवन, एहसान और लॉय की तिकड़ी ने वर्ल्डकप के थीम सॉन्ग 'दे घुमा के' गाया।
*- क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल 49 मैच होंगे ।
2. अजमेर में सोने के भंडार मिले-
अजमेर की पीसांगन तहसील से 10 किमी दूर रिछमालिया गांव में सोने के भंडार का पता चला है। वैज्ञानिकों के अनुसार यहां खनिज के प्रति 10 लाख में सोने के 3.36 कण हैं। वैज्ञानिक मिट्टी में सोने की इस मात्रा को आदर्श स्थिति मानते हैं।
--> आमतौर पर सोना क्वार्ट्ज के साथ पाया जाता है। वैज्ञानिक भाषा में इसे ‘नेटिव-फॉर्म’ कहा जाता है। अजमेर में पहले से ही क्वार्ट्ज का बड़े पैमाने पर खनन होता रहा है। ऐसे में रिछमालिया में मिले सोने की संभावना बहुत बड़ी बेल्ट में फैल सकती है।
-->> देश की सबसे बड़ी सोने की खान कर्नाटक के कोलार जिले में है।
--> आमतौर पर सोना क्वार्ट्ज के साथ पाया जाता है। वैज्ञानिक भाषा में इसे ‘नेटिव-फॉर्म’ कहा जाता है। अजमेर में पहले से ही क्वार्ट्ज का बड़े पैमाने पर खनन होता रहा है। ऐसे में रिछमालिया में मिले सोने की संभावना बहुत बड़ी बेल्ट में फैल सकती है।
-->> देश की सबसे बड़ी सोने की खान कर्नाटक के कोलार जिले में है।
3. अजमेर के कायड़ में सीसा-जस्ता खनन परियोजना प्रारंभ-
जिंक और सीसा खनन के लिए अजमेर शहरी सीमा से सटे कायड़ ग्राम में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और वेदांता का प्रोजेक्ट 16 फरवरी को विधिवत शुरू हुआ। प्रोजेक्ट के तहत कायड़ का 480.45 हैक्टेयर क्षेत्र माइनिंग लीज पर लिया गया है। शुरुआती चरण में 52 हैक्टेयर क्षेत्र में भूमिगत खनन किया जाएगा।
4. राष्ट्रीय खेल में राजस्थान
-> झारखंड में आयोजित किए जा रहे 34वें राष्ट्रीय खेलों के तीसरे दिन राजस्थान का स्वर्ण पदक खाता स्टार निशानेबाज शगुन चौधरी ने ट्रेप स्पर्द्धा में सोना जीतकर खोला।
-> राजस्थान ने राष्ट्रीय खेलों में कबड्डी में प्रथम बार स्वर्ण पदक जीता। यह उपलब्धि राज्य की टीम ने 17 फरवरी को फाइनल में दिल्ली को 34 - 21 से हरा कर हासिल की।
-> राष्ट्रीय खेलों के पहले दिन राजस्थान की झोली में दो पदक आए। कराटे प्रतियोगिता के पुरूष कुमिते एकल स्पर्द्धा के 55.1-61 किग्रा वर्ग में दिलीप कुमार ने रजत और पुरूष काता एकल स्पर्द्धा में अनिल शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किए।
-> लॉन बाल प्रतियोगिता में प्रदेश के राजेश एवं कमल की टीम ने टीम स्पर्द्धा में कांस्य पदक जीता।
-> राजस्थान ने राष्ट्रीय खेलों में कबड्डी में प्रथम बार स्वर्ण पदक जीता। यह उपलब्धि राज्य की टीम ने 17 फरवरी को फाइनल में दिल्ली को 34 - 21 से हरा कर हासिल की।
-> राष्ट्रीय खेलों के पहले दिन राजस्थान की झोली में दो पदक आए। कराटे प्रतियोगिता के पुरूष कुमिते एकल स्पर्द्धा के 55.1-61 किग्रा वर्ग में दिलीप कुमार ने रजत और पुरूष काता एकल स्पर्द्धा में अनिल शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किए।
-> लॉन बाल प्रतियोगिता में प्रदेश के राजेश एवं कमल की टीम ने टीम स्पर्द्धा में कांस्य पदक जीता।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार