राजस्थान सरकार ने बनाई IPL -4 हेतु समन्वय समिति
इंडियन प्रीमियर लीग { आई.पी. एल. } के चौथे संस्करण के तहत राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले सात मैचों की व्यवस्था विशेषकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करने के लिए राज्य सरकार ने एक समन्वय समिति का गठन किया है जिसके अध्यक्ष राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) पी. के. देब होंगे। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस समिति के सदस्य होंगे और मैचों के दौरान प्रबंधन से सम्बंधित कोई भी निर्णय सभी के साथ विचार विमर्श के बाद ही लिया जाएगा। गौरतलब है कि 8 अप्रैल से शुरू हुए आईपीएल के कुल 7 मैच जयपुर में 12 अप्रैल से 11 मई तक खेले जाएंगे।
प्रतापगढ़ वनमंडल को मिलेगा अमृतादेवी विश्नोई पुरस्कार
राज्य सरकार ने वन एवं वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कामों के लिए दिए जाने वाले अमृतादेवी विश्नोई स्मृति पुरस्कारों समेत अन्य वानिकी पुरस्कारों की घोषणा कर दी है।
इसके तहत 50 हजार रूपए की राशि का अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार प्रतापगढ़ वनमंडल की वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति बलिचा बांसी को दिया जाएगा।
अमृता देवी विश्नोई स्मृति द्वितीय श्रेणी पुरस्कार भी प्रतापगढ़ को ही मिला है।
25 हजार रूपए का यह पुरस्कार वनपाल नाका कूण, रेंज बांसी के स्वरूप सिंह चूण्डावत को दिया जाएगा।
ये पुरस्कार हर साल जुलाई में होने वाले राज्यस्तरीय वन महोत्सव में दिए जाते हैं और महोत्सव के एक-दो दिन पहले इन पुरस्कारों की घोषणा की जाती है। इस बार ये घोषणा एक अप्रेल को ही कर दी गई।
राजस्थान का जुबेर खान भारतीय किक बॉक्सिंग की टीम में
राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जुबेर खान का चयन 8 से 16 मई तक उक्रेन में आयोजित होने वाली विश्व किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में प्रतिनिधित्व के लिए भारतीय टीम में हुआ है। इस टूर्नामेंट 40 देशों के 800 फाइटर भाग लेंगे। जुबेर इसमें भाग लेने वाले राजस्थान के एकमात्र खिलाड़ी होंगे। वे लाइटवेट वर्ग में भाग लेंगे।
जुबेर मूल रूप से अलवर के रहने वाले हैं। इनका चयन नेपाल की राजधानी काठमांडू में 25 से 31 मई तक आयोजित होने वाली 17 वीं अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भी किया गया है। जुबेर श्रीलंका तथा ईरान में हुए विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीत चुके हैं।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार