कक्षा 9 वीं उतीर्ण प्रतिभाशाली अजा/अजजा की छात्राओं को आगे की शिक्षा जारी रखने हेतु प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सन् 1992 से प्रतिभाशाली अजा/अजजा ग्रामीण बालिका छात्रवृत्ति हेतु प्रशिक्षण शिविर योजना प्रारम्भ हुई। ये प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालय के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में माह जून में आयोजित किए जाते हैं। इनमें प्रत्येक जिले की 40 % एवं इससे अधिक अंक प्राप्त कक्षा 9 वीं पास प्रतिभाशाली अजा/अजजा की ग्रामीण बालिकाएं प्रशिक्षण में भाग ले सकती हैं।
इन शिविरों में संबंधित जिले से कम से कम 15 व अधिक से अधिक 60 छात्राओं का चयन जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक द्वारा किया जाता है। शिविर के उपरांत एक परीक्षा (उपलब्धि परीक्षा) ली जाती है जिसकी मेरिट के अनुसार प्रत्येक जिले की प्रथम 10 छात्राओं को रु. 200/- प्रति माह, दस माह के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके लिए
वित्तीय प्रावधान राजस्थान सरकार के आयोजना भिन्न मद से किया जाता है।
इस योजना के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा के बजट से शिविर में छात्राओं को भोजन, आवास, स्टेशनरी निःशुल्क दी जाती है तथा आने जाने का किराया दिया जाता है। योजना के दिशा निर्देश जारी करना, योजना क्रियान्वयन हेतु शिक्षा अधिकारियों का अभिनवन, शिविर के पाठ्यक्रम व 1 माह के प्रशिक्षण के लिए कक्षा 10 के स्तर की पाठ्य सामग्री का विकास और शिविरों के प्रबोधन आदि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर करता है।
योजना के उद्देश्य-
*. कक्षा 9 वीं उत्तीर्ण प्रतिभाशाली अजा/अजजा की छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन देना।
*. योग्यता अभिवृद्धि हेतु छात्राओं का चयन कर उन्हें प्रोत्साहित करना।
*. नामांकन वृद्धि करना एवं छात्राओं को अधिक से अधिक लाभान्वित करना।
इन शिविरों में संबंधित जिले से कम से कम 15 व अधिक से अधिक 60 छात्राओं का चयन जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक द्वारा किया जाता है। शिविर के उपरांत एक परीक्षा (उपलब्धि परीक्षा) ली जाती है जिसकी मेरिट के अनुसार प्रत्येक जिले की प्रथम 10 छात्राओं को रु. 200/- प्रति माह, दस माह के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके लिए
वित्तीय प्रावधान राजस्थान सरकार के आयोजना भिन्न मद से किया जाता है।
इस योजना के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा के बजट से शिविर में छात्राओं को भोजन, आवास, स्टेशनरी निःशुल्क दी जाती है तथा आने जाने का किराया दिया जाता है। योजना के दिशा निर्देश जारी करना, योजना क्रियान्वयन हेतु शिक्षा अधिकारियों का अभिनवन, शिविर के पाठ्यक्रम व 1 माह के प्रशिक्षण के लिए कक्षा 10 के स्तर की पाठ्य सामग्री का विकास और शिविरों के प्रबोधन आदि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर करता है।
योजना के उद्देश्य-
*. कक्षा 9 वीं उत्तीर्ण प्रतिभाशाली अजा/अजजा की छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन देना।
*. योग्यता अभिवृद्धि हेतु छात्राओं का चयन कर उन्हें प्रोत्साहित करना।
*. नामांकन वृद्धि करना एवं छात्राओं को अधिक से अधिक लाभान्वित करना।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार