सार्क अध्यक्षों व सांसदों के सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष पर्यवेक्षक
*. दिल्ली में दिनांक 9 से 11 जुलाई 2011 तक आयोजित सार्क अध्यक्षों एवं सांसदों के संघ के पांचवेँ सम्मेलन में
विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया।
सम्मेलन में लोकतंत्र में संसद एवं आम जन में बीच विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करने तथा सार्क देशों में सतत् विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
सम्मेलन में सार्क देशों- भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और पाकिस्तान की संसद के अध्यक्षों एवं सांसदों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में राजस्थान के सांसद डा. महेश जोशी भी उपस्थित थे।
अमिताभ बच्चन अजमेर में
*. प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन 40 साल पहले मांगी गई एक मन्नत का धागा खोलने के लिए 40 बरस बाद गरीब नवाज़ की दरगाह पर 4 जुलाई 2011 को अजमेर आए और जियारत की।
स्वाधीनता सेनानी श्री हुकुमराज मेहता का निधन
* उदयपुर के 87 वर्षीय स्वाधीनता सेनानी श्री हुकुमराज मेहता का निधन दिनांक 10 जुलाई को हुआ। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लोक परिषद् सत्याग्रह में 3 माह की तथा 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में साढ़े 21 माह की जेल काटी थी।
उदयपुर का उदय विलास होटल एशिया में नंबर वन
*. अमेरिका की ट्रेवल एंड लेजर मैग्जीन के ताजा सर्वे में ओबेरॉय ग्रुप के उदयपुर के होटल उदय विलास को एशिया में नंबर वन तथा विश्व में पांचवीं रैंक मिली है। गत वर्ष हुए सर्वे में उदय विलास एशिया में चौथे तथा विश्व में 15वें नंबर पर थी।
ऐतिहासिक पीछोला झील के किनारे यह होटल 30 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। होटल में 9 स्वीमिंग पूल हैं। इस होटल में बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, करीना कपूर व सैफ अली खान, हॉलीवुड कलाकार लिज हर्ले सहित कई हस्तियां अपनी छुट्टियां बिता चुके हैं। इसके अतिरिक्त उनके दो अन्य होटलों राजविलास (जयपुर) और अमरविलास (आगरा) को क्रमशः तीसरे एवं चौथे नंबर पर रखा गया है।
*. दिल्ली में दिनांक 9 से 11 जुलाई 2011 तक आयोजित सार्क अध्यक्षों एवं सांसदों के संघ के पांचवेँ सम्मेलन में
विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया।
सम्मेलन में लोकतंत्र में संसद एवं आम जन में बीच विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करने तथा सार्क देशों में सतत् विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
सम्मेलन में सार्क देशों- भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और पाकिस्तान की संसद के अध्यक्षों एवं सांसदों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में राजस्थान के सांसद डा. महेश जोशी भी उपस्थित थे।
अमिताभ बच्चन अजमेर में
*. प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन 40 साल पहले मांगी गई एक मन्नत का धागा खोलने के लिए 40 बरस बाद गरीब नवाज़ की दरगाह पर 4 जुलाई 2011 को अजमेर आए और जियारत की।
स्वाधीनता सेनानी श्री हुकुमराज मेहता का निधन
* उदयपुर के 87 वर्षीय स्वाधीनता सेनानी श्री हुकुमराज मेहता का निधन दिनांक 10 जुलाई को हुआ। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लोक परिषद् सत्याग्रह में 3 माह की तथा 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में साढ़े 21 माह की जेल काटी थी।
उदयपुर का उदय विलास होटल एशिया में नंबर वन
*. अमेरिका की ट्रेवल एंड लेजर मैग्जीन के ताजा सर्वे में ओबेरॉय ग्रुप के उदयपुर के होटल उदय विलास को एशिया में नंबर वन तथा विश्व में पांचवीं रैंक मिली है। गत वर्ष हुए सर्वे में उदय विलास एशिया में चौथे तथा विश्व में 15वें नंबर पर थी।
ऐतिहासिक पीछोला झील के किनारे यह होटल 30 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। होटल में 9 स्वीमिंग पूल हैं। इस होटल में बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, करीना कपूर व सैफ अली खान, हॉलीवुड कलाकार लिज हर्ले सहित कई हस्तियां अपनी छुट्टियां बिता चुके हैं। इसके अतिरिक्त उनके दो अन्य होटलों राजविलास (जयपुर) और अमरविलास (आगरा) को क्रमशः तीसरे एवं चौथे नंबर पर रखा गया है।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार