Skip to main content

नाथद्वारा में श्रीनाथजी का अन्नकूट लूटने उमड़ते हैं हजारों आदिवासी

राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा कस्बे में स्थित वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी के मंदिर में दीपावली के दूसरे दिन रात्रि में अन्नकूट महोत्सव एवं मेला आयोजित होता है जिसमें हजारों आदिवासियों का सैलाब उमड़ता है। यहाँ अन्नकूट लूटने की यह परंपरा सैंकडों वर्षों से चली आ रही है। इस परम्परा के तहत दिवाली के दूसरे दिन आसपास के गाँवों तथा कुंभलगढ़, गोगुन्दा और राजसमंद क्षेत्र से आदिवासी स्त्री पुरुष दोपहर से ही आना प्रारंभ हो जाते हैं। अन्नकूट में लगभग 20 क्विंटल पकाए हुए चावल के ढेर का पर्वत डोल तिबारी के बाहर बना कर सजाया जाता है तथा भगवान श्रीनाथजी को भोग लगाया जाता है। इसके अलावा अन्नकूट में श्रीखंड, हलवा (शीरा), बड़ा, पापड़, विभिन्न प्रकार के लड्डू, मोहनथाल, बर्फी, सागर, ठोर, खाजा, पकौड़े, खिचड़ी सहित लगभग 60 प्रकार के व्यंजन तैयार किए जाते हैं। श्रीनाथजी के अन्नकूट के दर्शन में भारी संख्या में भीड़ जमा होती है। अन्नकूट के दर्शन के लिए राजस्थान के विभिन्न हिस्सों के अलावा गुजरात, मुंबई एवं मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दो तीन दिन पूर्व ही श्रीनाथजी की नगरी में आ जाते हैं। आम लोगों के लिए अन्नकूट के दर्शन रात्रि में लगभग 10 बजे खुलते हैं और 12 बजे तक चलते हैं। इसके बाद लोगों को बाहर निकाल कर मंदिर के द्वार केवल आदिवासियों के लिए खोल दिए जाते हैं। मंदिर पर केवल आदिवासियों का कब्जा हो जाता है। वे परंपरागत शैली में चिल्लाते हुए मंदिर में प्रवेश करते हैं तथा दर्शन करके अन्नकूट के प्रसाद और चावल के ढेर को लूटते हैं और अपने गमछे या धोती से विशेष तरह से बनाई गई झोली में प्रसाद भरते हैं तथा दौड़ते हुए मंदिर से बाहर निकलते हैं। बाहर उपस्थित आदिवासी स्त्रियों को वो प्रसाद थमाकर वे पुनः अन्नकूट लूटने के लिए मंदिर में प्रवेश कर जाते हैं। अन्नकूट लूट की परंपरा अपने आप में अनोखा, अविस्मरणीय व अद्भुत दृश्य होता है। अन्नकूट के प्रसाद में बनाया जाने वाला चावल का ढेर अत्यंत गर्म होता है लेकिन ये आदिवासी इसकी परवाह किए बिना इस पर टूट पड़ते हैं और अपने हाथों से झोली में भरते हैं। अतिउत्साह में वे कई बार इस ढेर पर चढ़ भी जाते हैं और झुलस जाते हैं। भक्ति भावना से पूर्ण ये आदिवासी इस प्रसाद को पाने के लिए अत्यंत व्यग्र रहते हैं। गुजराती भक्तों व स्थानीय लोगों के लिए भी इस चावल का अत्यंत महत्व है। वे आदिवासियों से अन्नकूट के थोड़े से चावल लेकर इन्हें सुखाकर अपने घर में तिजोरी में रखते हैं। घर में किसी की मृत्यु हो जाने पर मृतक के मुँह में गंगाजल के अलावा इन चावल को भी रखने की परंपरा है।




रात्रि में आयोजित होने वाले अन्नकूट उत्सव से पूर्व दिन में मंदिर के तिलकायत, उनके परिवार के लोगों, मंदिर के सेवक एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर के गोवर्धन पूजा के चौक में गोबर से बड़ा सा गोवर्धन बनाकर उसकी तथा गायों की पूजा की जाती है। गोवर्धन पूजा के लिए नाथूवास स्थित श्रीनाथजी की गौशाला से विशेष श्रृंगार करके सुंदर सजाई हुई सैकड़ों गाए दीपावली के दिन ही करीब 11-12 लाई जाती है। इन गायों के पैरों और गले में घुंघरू बँधे होते हैं। ये गाए रुनझून करती हुई दौड़ती हुई मंदिर में प्रवेश करती है तथा बाल ग्वालों की परम्परागत हींड गायन होता है, जिसे कान्ह जगाई की रस्म कहते हैं। इन गायों की पूजा करने के बाद खेखरा का आयोजन किया जाता है जिसमें ब्रजवाली ग्वाल गायों की विशिष्ट तरीके से खेलाने के अद्वितीय और अनूठे गौक्रीडा उत्सव का आयोजन करते हैं। दीपावली के दूसरे दिन भी गोवर्धन पूजा से पूर्व एवं पश्चात गौक्रीड़ा की जाती है। यह खेखरा नाथद्वारा की विशिष्ट पहचान है तथा ऐसा गौक्रीड़ा उत्सव पूरे विश्व में और कहीं नहीं होता है। इसे देखने के लिए दूर-दराज से भारी तादाद में पर्यटक आते हैं। भीड़ का नजारा इतना अधिक होता है कि नाथद्वारा के मुख्य मार्गों पर पैर रखने की जगह भी नहीं मिलती है। गौ क्रीड़ा के लिए ग्वाल बालों की मंडली द्वारा मोरपंखों से बने टिपारे के साज, बेड़े, फूंदों, मेहंदी, हल्दी व अन्य रंगों से जतन के साथ गायों को सजाया और संवारा जाता है। श्रीनाथजी की मुख्य गऊ (जिसे स्थानीय भाषा में "माबोल" कहा जाता है) का अत्यंत आकर्षक श्रृंगार देखते ही बनता है। यह गाय सैकड़ों गायों में अलग ही पहचानी जा सकती है। इसके बदन पर श्रीनाथजी का चित्र भी बनाया जाता है। यह गाय वैष्णवों के लिए अत्यंत पूजनीय होती है। वैष्णव इसके चरण स्पर्श कर पूंछ सिर पर फेरते हैं। भीड़ में इसे मात्र छू लेने का मौका मिलने पर भी लोग स्वयं को सौभाग्यशाली समझते हैं।

गऊओं के खेखरे के खेल में ग्वाल बाल किलकारी करते हुए हाथ में झुनझुना लेकर गाय के मुँह के पास बजाते हैं तो गाय बिदकती है और ग्वाल को मारने के लिए दौड़ती है तथा ग्वाल अपना बचाव करते हैं। इस उत्सव में दूसरे दिन लगभग दोपहर 12 बजे से शाम को 6-7 बजे तक ग्वाल दल गायों को खूब रिझाकर खेलाते हैं। गाएं भी उन्हें खूब छकाती है। जो गाय जितनी बिदकती, ग्वाल उसे उतना खेलाते हैं। इस बीच कोई गाय किसी ग्वाल को गिरा भी देती और घायल भी कर देती है। मंदिर मार्ग में उपस्थित भीड़ भी इन गायों के आने पर बचाव के लिए इधर उधर दौड़ती है।



Comments

  1. jay shree krishna. radhe radhe. aapka shreenath ji ke bare me annakoot lootne ka blog padhkar bahut hi achha laga. kripya shreenath ji bawa ke bare me hame aur bhi si tarah ki bate apne blog ke dwara batayen .shreeenath ji ke bare me padhkar bahut hi achha lagat he. isi tarah se shreenath ji se related Unki leelaye Aur Shreenath ji ke mandir ke bare me bhi jankari de. aur ye shreenath ji ko Unki dadhi me jo heera laga he vo kisne diya tha. is tarah ke kai sare Question he jo kripya aap apne blogs ke dwra hame bataye. AApka bahut bahut dhanyawaad. jay shree krishna.

    ReplyDelete
  2. श्रीमान जी आपका स्वागत है। आपके सुझाव के अनुरूप जानकारी देने का प्रयास किया जाएगा।

    ReplyDelete
  3. Adivasi dwara Chaval lootne ki pratha ke peeche kya kahani hain, kripiya karke haame bataye

    ReplyDelete

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन...

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋत...

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली...