दिनांक 3 सितम्बर को केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट ने भीलवाड़ा जिले के आसीन्द के सवाई भोज मंदिर प्रांगण में भारतीय डाक विभाग द्वारा लोकदेवता देवनारायण पर जारी 5 रुपए के डाक टिकट का विमोचन किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री रामलाल जाट भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि आज डाक विभाग ने गुर्जरों के आराध्यदेव देवनारायण पर डाक टिकट जारी किया जिससे समाज का सम्मान बढा है। उन्होंने कहा कि नई पीढी के नौजवान हमारे लोक देवताओं तथा आदर्श पुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा ग्रहण करें एवं उनके द्वारा सुझाए मार्ग पर चलते हुए सेवा का संकल्प लें। इससे पूर्व उन्होंने भगवान देव नारायण के सवाईभोज तीर्थ पर आयोजित मेले का विधिवत उद्घाटन भी किया और भगवान देवनारायण के मंदिर में दर्शन किए। लोक देवता देवनारायण सैकड़ों वर्षों से पूरे देश में एक महान दैवीय योद्धा के रूप में पूजे जाते हैं। उनका जीवन एवं वीर गाथाएं कई पीढ़ियों के नौजवानों के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। देश भर में देवनारायण के अनेक मंदिर हैं एवं उनके लाखों अनुयायियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए डाक टिकट जारी करने का निर्णय लिया गया।
पायलट ने घोषणा कि लोकदेवता देवनारायण पर डाक टिकट जारी करने के बाद अब लोकदेवता तेजाजी पर भी डाक टिकट जारी किया जाएगा।
यूनेस्को क्लब एवं एसोसिएशन के महासंघ का सम्मेलन संपन्न-
भारत में यूनेस्को क्लब एवं एसोसिएशन के महासंघ द्वारा राजस्थान यूनेस्को फेडरेशन के तत्वावधान 1 से 4 सितंबर तक जोधपुर के सूचना केंद्र मिनी ऑडिटोरियम में 12 वां वार्षिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यूनेस्को क्लब महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बनवाड़ी के अनुसार चार दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में जल, पर्यावरण, वन, धरोहर, संरक्षण, प्रेस की स्वतंत्रता, शिक्षा का अधिकार तथा सामाजिक विकास में युवा दायित्व विषय पर विभिन्न सत्रों में चर्चा की गई।
सम्मेलन का समापन 4 सितंबर को हुआ। उसी दिन क्लब की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वि-वार्षिक चुनाव भी संपन्न हुए।
पायलट ने घोषणा कि लोकदेवता देवनारायण पर डाक टिकट जारी करने के बाद अब लोकदेवता तेजाजी पर भी डाक टिकट जारी किया जाएगा।
यूनेस्को क्लब एवं एसोसिएशन के महासंघ का सम्मेलन संपन्न-
भारत में यूनेस्को क्लब एवं एसोसिएशन के महासंघ द्वारा राजस्थान यूनेस्को फेडरेशन के तत्वावधान 1 से 4 सितंबर तक जोधपुर के सूचना केंद्र मिनी ऑडिटोरियम में 12 वां वार्षिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यूनेस्को क्लब महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बनवाड़ी के अनुसार चार दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में जल, पर्यावरण, वन, धरोहर, संरक्षण, प्रेस की स्वतंत्रता, शिक्षा का अधिकार तथा सामाजिक विकास में युवा दायित्व विषय पर विभिन्न सत्रों में चर्चा की गई।
सम्मेलन का समापन 4 सितंबर को हुआ। उसी दिन क्लब की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वि-वार्षिक चुनाव भी संपन्न हुए।
बहुत बढ़िया ! आभार आपका!
ReplyDeleteधन्यवाद महावीर जी। स्नेह बनाए रखे।
ReplyDelete