Skip to main content

महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान क्विज- 20 जनवरी 2012 Science GK Quiz

1. रक्त के प्लाज्मा में कौनसा पदार्थ उपस्थित होता है जो रक्त को जमने नही देता है?

उत्तर- हिपेरिन

2. लार में उपस्थित कौनसा एंजाइम मंड (स्टार्च) को माल्टोज में बदलता है?

उत्तर- टायलिन

3. द्रव के किस गुण के कारण म पानी के ऊपर बिना डूबे तैरता रहता है?

उत्तर- पृष्ठ तनाव के कारण

4. किस विटामिन की कमी से पेलाग्रा नामक रोग होता है जिसे 4D सिंड्रोम भी कहते हैं?

उत्तर- विटामिन B7 (नाइसिन या निकोटिनिक अम्ल) की कमी से

5. किस विटामिन की कमी से शरीर में मूत्र के साथ कैल्सियम आयन की अत्यधिक हानि होती है?

उत्तर- विटामिन डी की कमी से

6. द्रवों का वह गुण, जिसके कारण यह अपनी विभिन्न परतों में होने वाली गति का विरोध करता है, क्या कहलाता है?

उत्तर- श्यानता

7. द्रव के किस गुण के कारण लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल बराबर ऊपर चढ़ता रहता है?

उत्तर- पृष्ठ तनाव के कारण

8. रोशनी करने में प्रयुक्त सीएफएल का शब्द विस्तार क्या है?

उत्तर- कॉम्पैक्ट फ्लोरेसेंट लाइट

9. घंटा धातु (bell metal) किन धातुओं की मिश्र धातु है?

उत्तर- टिन व तांबा

10. किस समस्थानिक का अर्ध आयुकाल 5760 वर्ष होता है?

उत्तर- कार्बन- 14 ( C-l4 )

Comments

  1. apne apne blog men bahut achchhi aur vishwasniya jankari pradan ki hai. ek kami khalti hai, apki post datewise hain par avyavasthit hain. kripya inhen subjectwise arrange karen jaise samanya vigyan ki post ek sath, bhugol ek sath, itihas, current affairs etc. iske liye blogger men apko apni post ko LABLE dena hoga aur apki post apne aap subjectwise arrange ho jayegi. yah apke blog ko behtar look bhi dega.

    again thanks.

    abhishek vajpayee/jabalpur, mp

    you may see my blog http://indiacompetition.blogspot.com/

    ReplyDelete
  2. पूर्व में लेबल गेजेट उपयोग में लिया लेकिन हटा दिया। आपके सुझाव के अनुसार परिवर्तन किया जाकर इसे पुनः लगा दिया गया है। सुझाव के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन...

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋत...

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली...