Rajasthan Current Affairs
एशिया का सबसे बड़ा साहित्य महोत्सव "जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल" 20 से 24 जनवरी 2012 तक आयोजित
एशिया के सबसे बड़े एवं दुनिया से प्रमुख पाँच साहित्य महोत्सव में से एक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 20 से 24 जनवरी 2012 तक जयपुर के डिग्गी पैलेस में किया गया। इस उत्सव का उद्घाटन भूटान की महारानी असी दोरजी वांग्मो वांग्चुक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन समारोह में शायर गुलजार, गायिका इला अरुण, सीडी देवल एवं साहित्य के कई प्रमुख हस्ताक्षर, बॉलीवुड व विविध क्षेत्रों की हस्तियां उपस्थित थी। उद्घाटन समारोह में भक्ति गीत पर आलोचक पुरुषोत्तम अग्रवाल एवं लेखक अरविंद कृष्ण मल्होत्रा के व्याख्यान हुए। इस समारोह में शायर गुलजार, अशोक चक्रधर, प्रसून जोशी, फिल्मकार राहुल बोस व प्रकाश झा, अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा, मशहूर गीतकार जावेद अख्तर, प्रसिद्ध कवि अशोक वाजयेपी, मशहूर पत्रकार तरूण तेजपाल, अमरीकी टॉक शो होस्ट ओपरा विनफ्रे, केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर, लेखक चेतन भगत सहित देश विदेश की लगभग 250 प्रमुख हस्तियां पांच दिन तक इस फेस्टीवल में सम्मिलित हुई।
अनेक हस्तियों की उपस्थिति में फेस्टिवल में साहित्य से संबंधित कई सेशन हुए जिनमें साहित्य, साहित्य की आकांक्षा, साहित्य का दर्पण, उसके लिखे जाने की प्रासंगिकता, कहानी, फिल्म, सोशल इश्यूज आदि विभिन्न मुद्दों पर प्रस्तुतिकरण और साहित्यिक चर्चा हुई। यह महोत्सव विवादित लेखक सलमान रुश्दी के इस महोत्सव में सुरक्षा कारणों से भाग न ले पाने लिए भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विवादों के घेरे में रहा। लेखक सलमान रुश्दी की प्रतिबंधित किताब "सेटेनिक वर्सेज" के अंश पढ़ने का विवाद इस महोत्सव के दौरान जयपुर की अधीनस्थ अदालत तक भी पहुंच गया। इसके अलावा सलमान रुश्दी के न आने के कारण आयोजकों ने उनकी वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन करना प्रस्तावित भी किया था किंतु कुछ लोगों के विरोध के कारण उपजे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे भी निरस्त करना पड़ा।
सीकर की फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्नेहा शेखावत ने रचा इतिहास
दिल्ली के राजपथ पर 26 जनवरी 2012 को 63वें गणतंत्र दिवस समारोह में वायुसेना की परेड का नेतृत्व हरदास का बास (सीकर) की मूल निवासी फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्नेहा शेखावत ने किया।
विशेष बात यह है कि वे ऐसा करने वाली वायुसेना की प्रथम महिला अफसर बन गईं। वे अभी हिंडन एयरफोर्स पर तैनात हैं। फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्नेहा शेखावत के पिता महावीर सिंह गुजरात के राज्यपाल कार्यालय में सचिव हैं। स्नेहा का जन्म 28 अप्रैल 1986 को हुआ तथा उन्होंने सीनियर सेकंडरी तक गुजरात में अध्ययन किया। जोधपुर से बीएससी करने के उपरांत इनका चयन वर्ष 2007 में एनडीए में हुआ। और वे पायलट बन गई। स्नेहा शेखावत पायलट बनने वाली राजस्थान की द्वितीय महिला है। प्रतिभा की धनी शेखावत को हैदराबाद ट्रेनिंग सेंटर में सर्वश्रेष्ठ महिला पायलट का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग की पास आउट परेड में भी महिला-पुरुष संयुक्त दल का नेतृत्व किया था। स्नेहा वर्ष 2011 की गणतंत्र परेड में भी सैकंड कमांडर रही थी।
राजस्थान राजस्व मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी हूजा राज्य स्तर पर सम्मानित
राजस्थान राजस्व मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी हूजा को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल शिवराज पाटिल द्वारा हूजा को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान सम्मानित किया गया। मीनाक्षी हूजा को यह पुरस्कार उनके द्वारा लिखी पुस्तक ‘आउट पोरिंग्स-पोइटिक एक्सप्रेशंस’ के लिए प्रदान किया गया है।
इससे पहले श्रीमती हूजा को वर्ष 2004 में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उनके द्वारा लिखी हिंदी कविता ‘कह ना सकूं जो रूबरू’ के लिए भी सम्मानित किया गया था।
वर्ष 2009 में उन्हें ‘एक्सीलेंस एन वर्ल्ड पोएट्री अवार्ड’ से इंटरनेशनल पोएट्स एकेडमी चेन्नई द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती हूजा विगत 25 वर्ष से हिंदी व अंग्रेजी में कविता लेखन कर रही हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट से एसएमएस के जरिए मिलेगी केस की जानकारी
राजस्थान हाईकोर्ट में पक्षकार व अधिवक्ता केस स्टेटस की जानकारी मोबाइल से एसएमएस कर ले सकेंगे। यह जानकारी फाइल नंबर व केस नंबर के आधार पर मिलेगी।
फाइल नंबर से जानकारी के लिए इस प्रकार करना होगा एसएमएस-
1. जोधपुर मुख्यपीठ के मुकदमों की जानकारी के लिए यह लिखकर 56787 पर एसएमएस करना होगा-
FP+Filing year (yyyy)+case type+filing no
2. जयपुर पीठ के मुकदमों की जानकारी के लिए यह लिखकर एसएमएस 56767 पर करना होगा-
FB+Filing year (yyyy)+case type+ filing no
केस नंबर के आधार पर जानकारी के लिए यह एसएमएस करना होगा-
1. जोधपुर मुख्य पीठ के लिए 56787 पर एसएमएस करें-
CP+Filing year (yyyy)+case type+ filing no
2. जयपुर पीठ के लिए 56767 पर एसएमएस करें-
CB+Filing year (yyyy)+case type+filing no
अनेक हस्तियों की उपस्थिति में फेस्टिवल में साहित्य से संबंधित कई सेशन हुए जिनमें साहित्य, साहित्य की आकांक्षा, साहित्य का दर्पण, उसके लिखे जाने की प्रासंगिकता, कहानी, फिल्म, सोशल इश्यूज आदि विभिन्न मुद्दों पर प्रस्तुतिकरण और साहित्यिक चर्चा हुई। यह महोत्सव विवादित लेखक सलमान रुश्दी के इस महोत्सव में सुरक्षा कारणों से भाग न ले पाने लिए भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विवादों के घेरे में रहा। लेखक सलमान रुश्दी की प्रतिबंधित किताब "सेटेनिक वर्सेज" के अंश पढ़ने का विवाद इस महोत्सव के दौरान जयपुर की अधीनस्थ अदालत तक भी पहुंच गया। इसके अलावा सलमान रुश्दी के न आने के कारण आयोजकों ने उनकी वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन करना प्रस्तावित भी किया था किंतु कुछ लोगों के विरोध के कारण उपजे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे भी निरस्त करना पड़ा।
सीकर की फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्नेहा शेखावत ने रचा इतिहास
दिल्ली के राजपथ पर 26 जनवरी 2012 को 63वें गणतंत्र दिवस समारोह में वायुसेना की परेड का नेतृत्व हरदास का बास (सीकर) की मूल निवासी फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्नेहा शेखावत ने किया।
विशेष बात यह है कि वे ऐसा करने वाली वायुसेना की प्रथम महिला अफसर बन गईं। वे अभी हिंडन एयरफोर्स पर तैनात हैं। फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्नेहा शेखावत के पिता महावीर सिंह गुजरात के राज्यपाल कार्यालय में सचिव हैं। स्नेहा का जन्म 28 अप्रैल 1986 को हुआ तथा उन्होंने सीनियर सेकंडरी तक गुजरात में अध्ययन किया। जोधपुर से बीएससी करने के उपरांत इनका चयन वर्ष 2007 में एनडीए में हुआ। और वे पायलट बन गई। स्नेहा शेखावत पायलट बनने वाली राजस्थान की द्वितीय महिला है। प्रतिभा की धनी शेखावत को हैदराबाद ट्रेनिंग सेंटर में सर्वश्रेष्ठ महिला पायलट का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग की पास आउट परेड में भी महिला-पुरुष संयुक्त दल का नेतृत्व किया था। स्नेहा वर्ष 2011 की गणतंत्र परेड में भी सैकंड कमांडर रही थी।
राजस्थान राजस्व मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी हूजा राज्य स्तर पर सम्मानित
राजस्थान राजस्व मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी हूजा को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल शिवराज पाटिल द्वारा हूजा को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान सम्मानित किया गया। मीनाक्षी हूजा को यह पुरस्कार उनके द्वारा लिखी पुस्तक ‘आउट पोरिंग्स-पोइटिक एक्सप्रेशंस’ के लिए प्रदान किया गया है।
इससे पहले श्रीमती हूजा को वर्ष 2004 में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उनके द्वारा लिखी हिंदी कविता ‘कह ना सकूं जो रूबरू’ के लिए भी सम्मानित किया गया था।
वर्ष 2009 में उन्हें ‘एक्सीलेंस एन वर्ल्ड पोएट्री अवार्ड’ से इंटरनेशनल पोएट्स एकेडमी चेन्नई द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती हूजा विगत 25 वर्ष से हिंदी व अंग्रेजी में कविता लेखन कर रही हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट से एसएमएस के जरिए मिलेगी केस की जानकारी
राजस्थान हाईकोर्ट में पक्षकार व अधिवक्ता केस स्टेटस की जानकारी मोबाइल से एसएमएस कर ले सकेंगे। यह जानकारी फाइल नंबर व केस नंबर के आधार पर मिलेगी।
फाइल नंबर से जानकारी के लिए इस प्रकार करना होगा एसएमएस-
1. जोधपुर मुख्यपीठ के मुकदमों की जानकारी के लिए यह लिखकर 56787 पर एसएमएस करना होगा-
FP+Filing year (yyyy)+case type+filing no
2. जयपुर पीठ के मुकदमों की जानकारी के लिए यह लिखकर एसएमएस 56767 पर करना होगा-
FB+Filing year (yyyy)+case type+ filing no
केस नंबर के आधार पर जानकारी के लिए यह एसएमएस करना होगा-
1. जोधपुर मुख्य पीठ के लिए 56787 पर एसएमएस करें-
CP+Filing year (yyyy)+case type+ filing no
2. जयपुर पीठ के लिए 56767 पर एसएमएस करें-
CB+Filing year (yyyy)+case type+filing no
20-24 JANUARY 2012 H YA 2011
ReplyDeleteहा हा हा। चंदर जी, वही गलती हो गई। वर्ष बदलने के बाद भी कुछ दिन तक हम भूलवश पिछले वर्ष का सन् ही लिखते रहते हैं। यह भूल सुधार ली गई है।
ReplyDelete