प्रश्न- कुल 1,007 km लंबा यह राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा से प्रारंभ होकर उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, मध्यप्रदेश में शिवपुरी, झाँसी होते हुए उत्तरप्रदेश में इलाहाबाद तक जाता है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है?
Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली'' में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन...
N.H. 76
ReplyDeleteधन्यवाद रामकिशोर जी, आप एकदम सही कह रहे हैं। आपका उत्तर बिल्कुल सही है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 76 ही है।
ReplyDelete