प्रश्न- राजसिको (RAJSICO) जिसकी स्थापना 3 जून 1961 को एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में की गई थी। इसका प्रमुख उद्देश्य लघु उद्योग इकाइयों को कच्चा माल उपलब्ध कराने में आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा उत्पादन, प्रबंधन कौशल, उत्पादों के विपणन आदि में सलाह व सहायता देना और प्रशिक्षण देना है। राजसिको (RAJSICO) का पूरा नाम क्या है?
Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली'' में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन...
राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड
ReplyDeleteराजस्थान स्टेट इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड
ReplyDeleteRajasthan small industries corporation ltd.
ReplyDelete3jun1961
Apka answer bilkul sahi hai Ramkishor ji..
ReplyDeletethanx
ReplyDeletethanx
ReplyDeletethanx
ReplyDeleteदिनेश जी, आपका स्वागत है।
ReplyDelete