प्रश्न- राजस्थान स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएसपीसीएल) नामक कंपनी की स्थापना 10 जुलाई, 2008 को की गई जिसका प्रमुख कार्य राज्य में हाईड्रॉकार्बन के क्षेत्र में विकास के लिए देशज, बहुराष्ट्रीय, प्राइवेट तथा पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके कार्य करना, गैस ट्रांसमिशन के गैस ग्रिड व शहरों में गैस पाइप लाइन के लिए प्रयास करना और रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल योजनाओं में सहभागित्व करने के अलावा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से भूमिगत कोल/लिग्नाइट के गैसीफिकेशन व कोल से द्रव ईंधन विकास की योजनाओं में कार्य करना है। इस कंपनी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली'' में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन...
jaipur
ReplyDeletejaipur
ReplyDeleteये सही उत्तर नहीं है अनिल जी।
ReplyDeleteजोधपुर
ReplyDeleteBarmer
ReplyDeleteBikaner
ReplyDeleteसाथियों! बीकानेर बाड़मेर और जोधपुर, ये तीनों उत्तर भी सही नहीं है।
ReplyDeleteSir ab aap hi bta dijiye.
ReplyDeleteइस प्रश्न का सही उत्तर है-
ReplyDeleteउदयपुर।
इस कंपनी का गठन आरएसएमएम लि. के अधीन किया गया है।