Skip to main content

राजस्थान सामान्य ज्ञान-
प्रतिदिन एक प्रश्न- 8

Rajasthan GK- One Question Daily

आज का प्रश्न-

भील जनजाति द्वारा खेले जाने वाले गवरी लोक नृत्य नाटक एक दृश्य में एक बंजारा अपनी दो पत्नियों सहित व्यापार सामग्री के बाळद के साथ नगर की सीमा पर आता है तो उसकी भेंट दाणी नामक पात्र से होती है जो उससे नगर प्रवेश से पूर्व "दाण" चुकाने के लिए कहता है। दाण की रकम को लेकर दोनों के बीच हास्य व्यंग्य से भरपूर बातचीत होती है। इसमें घूस देने तथा बंजारे की पत्नियों द्वारा नाच गाकर दाणी को रिझाने व दाण से मुक्ति पाने की चेष्टा की जाती है।
मेवाड़ की रियासतकालीन कर व्यवस्था और कारिंदो की मानसिकता को प्रतिबिंबित करने वाले इस नाट्य में दाण का अर्थ क्या है?

Comments

  1. sir,
    jaha tak muje gyat hai gavari dance main dau mukhya patra hote hai rai aur buria jo kramsha paravati aur bhasmasur ke pratik hote hai, par aapne likha hai ki ye ek banzaara aur uski dau patnyon ko patra man kar kiya jaata hai, yaha mujhe thoda margdarshan de ki kya sahi hai....

    ReplyDelete
  2. बंधुवर/बहिन, आप अपना परिचय भी देते तो अच्छा रहता।
    गवरी के मुख्य पात्र राई और बूढ़िया ही होते हैं जो शिव और पार्वती के प्रतीक है। गवरी सुबह लगभग 8 बजे से संध्या तक चलने वाली नृत्य नाटिका है। इसमें एक के बाद एक कई खेल आते हैं जैसे कान्ह गूजरी, खड़लिया भूत, हट्टिया राक्षस, कांजर, बाणिया, नट, दाणी जी, मीणा व बंजारा की लड़ाई, नाहर का खेल, बादशाह की सवारी आदि। इन खेलों में अभिनेता नाचते गाते हुए अभिनय करते हैं। इन्हीं खेलों में अत्यंत आकर्षक खेल बंजारे का होता है जिसकी दो बंजारने होती है। बंजारे द्वारा दो शादियां करने तथा उससे होने वाली परेशानियों का चित्रण भी हास्य व्यंग्य के साथ गवरी में किया जाता है। बंजारे का दाणी के साथ वार्तालाप और इसके बाद मीणाओं के साथ बंजारे की हथियारबद्ध लड़ाई भी गवरी का अत्यंत रोचक व लोकप्रिय प्रसंग होता है।

    ReplyDelete
  3. क्या बात है साथियों इस प्रश्न का उत्तर क्यों नहीं आ रहा है? यह क्विज आपकी परीक्षा के लिए नहीं है बल्कि खोज की प्रवृत्ति बढ़ाने के लिए है।

    ReplyDelete
  4. शायद "दाण" मतलब दान या रिश्वत होगा

    ReplyDelete
  5. Sir,ab aap hi ans. bta do...

    ReplyDelete
  6. धन्यवाद महावीर जी और भवानी जी। दाण का अर्थ 'चुंगी कर' है और दाणी का मतलब चुंगी अधिकारी होता है। इस पोस्ट में एक शब्द 'बाळद' भी आया है, इसके माने क्या होता है?

    ReplyDelete
  7. sabse plhe aap ka bhut bahut dhanyawad mujhe gavri k baare main intni jankari dene k liye jo nishchit hi mere liye labhkari hai..

    Sir, mera naam Piyush hai aur main Jaipur se hun (jaisa k aapne mera parichaya maanga tha). Yaha main aapka sadhuwad karna chahunga k aapne itni achchi blog banai jo hum jaise vidhyartiyon k liye bahut hi awashyak thi kyonki rajasthan k baare main intni jaankari shayad hi koi doosri website de paaye...

    Sir aapn ballad ka arth poocha hai, shayad iska matlab GEET ya GATHA ya CHOTI KAVITA hota hai...

    ReplyDelete
  8. पीयूष जी, 'बाळद' का मतलब बैलों पर ढो कर ले जाने वाली सामग्री होता है तथा वह व्यक्ति जो बैलों पर सामान ढो कर ले जाता है उसे 'बाळदिया' कहते हैं।

    ReplyDelete
  9. the answer is "tax" or you can say royalty and chungi

    ReplyDelete
  10. the answer is "tax" or you can say royalty and chungi

    ReplyDelete
  11. जी हाँ अंकित जी , दाण का अर्थ चूँगी है।

    ReplyDelete
  12. Har prasan ke liye 4 option dete to jyada achcha rahta, thanks

    ReplyDelete
  13. Q. Ka ans puchhne ke bad alag se puchhe gaya que. Ka jawab aapko nayi post me dena chahiye, thanks

    ReplyDelete
  14. आपका बहुत ही धन्यवाद महेश जी। अलग पोस्ट में उत्तर देने से यहाँ चर्चा समाप्त हो जाती। खैर, वैसा भी किया जा सकता था।

    ReplyDelete

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन...

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋत...

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली...