मुख्यमंत्री ने की प्रतिवर्ष राजस्थान रत्न पुरस्कार दिए जाने की घोषणा। इस वर्ष सात हस्तियों को मिलेगा पुरस्कार।
संपूर्ण विश्व में अपनी कला, संस्कृति तथा वीरता के लिए पहचाने जाने वाले हमारे प्रदेश में राजस्थान दिवस के अवसर पर एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दिनांक 30 मार्च 2011 को विधानसभा में कला, साहित्य, संस्कृति, संगीत आदि के क्षेत्र में विशिष्ट उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान सरकार की ओर से प्रतिवर्ष राजस्थान रत्न पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। वे विधानसभा में बजट पर हुई बहस का प्रत्युत्तर दे रहे थे। विधानसभा में की गई इस घोषणा के पश्चात उन्होंने दो और हस्तियों को भी राजस्थान रत्न देने की घोषणा की। इस प्रकार राजस्थान रत्न पुरस्कार राज्य की निम्नलिखित सात जानी-मानी शख्सियतों को दिए जाएँगे- 1. राजस्थानी साहित्यकार दिवंगत कन्हैयालाल सेठिया 2. लोक कला मर्मज्ञ कोमल कोठारी 3. राजस्थानी साहित्यकार विजयदान देथा 4. मोहन वीणा के आविष्कारक संगीतज्ञ पंडित विश्वमोहन भट्ट और 5. गजल सम्राट के नाम से मशहूर गजल गायक दिवंगत जगजीत सिंह। 6. सुप्रसिद्ध माण्ड गायिका स्व. अल्लाह जिलाई बाई 7. राजस्थानी साहित्यकार श्रीमती लक्ष्मी कुमारी चूडावत इन पुरस्कारों के तहत प्रत्ये...