श्रीमती मारग्रेट अल्वा राजस्थान की नई राज्यपाल होंगी। केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर राज्य सरकार को भी सूचित कर दिया है। श्रीमती अल्वा 10 मई को जयपुर आ सकती हैं और 12 मई को शपथ ले सकती हैं। वे वर्तमान में उत्तराखंड की राज्यपाल हैं। उनका कार्यकाल दो साल बचा है। वे इतने समय राजस्थान की राज्यपाल रहेंगी अर्थात श्रीमती अल्वा का कार्यकाल 19 जुलाई 2014 तक रहेगा। अल्वा राजस्थान की 36वीं राज्यपाल और तीसरी महिला राज्यपाल होंगी। इससे पहले दो महिलाएँ श्रीमती प्रतिभा पाटील तथा प्रभा राव इस पद पर रह चुकी हैं। शिवराज पाटील पंजाब के राज्यपाल हैं और 28 अप्रैल 2010 से राजस्थान का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 26 अप्रेल 2010 को प्रभा राव के निधन के बाद से पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटील के पास राजस्थान का अतिरिक्त प्रभार था। पाटील को यहां शनिवार दिनांक 28 अप्रैल को 2 साल पूरे हो गए। अब उनके स्थान पर श्रीमती मारग्रेट को नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन से जारी अधिसूचना के अनुसार मप्र के पूर्व मंत्री अजीज कुरैशी को उत्तराखंड, एसपीजी के पूर्व प्रमुख बीवी वांचू को गोवा का र...
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs