साक्षरता के क्षेत्र में कम समय में लक्ष्य से अधिक उपलब्धि अर्जित करने और नवाचार गतिविधियां हासिल करने के लिए अजमेर जिले को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (8 सितंबर) के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्रदान किया गया है। राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण की ओर से लखनऊ में आयोजित 'साक्षर भारत पुरस्कार समारोह' में राजस्थान की शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने उपराष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी एवं केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री कपिल सिब्बल के हाथों से यह पुरस्कार प्राप्त किया।
भारत साक्षर मिशन के तहत एसएनडीटी वूमन यूनिवर्सिटी मुंबई की एक टीम ने अजमेर जिले का दौराकर यहां भारत साक्षर मिशन के तहत हुए कार्यो का निरीक्षण कर नवाचार गतिविधियों का अवलोकन किया था। अजमेर में इस मिशन के तहत ना केवल जेल में बंद 170 कैदियों को साक्षरता से जोड़कर उन्हें बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में बैठाया गया। इससे पूर्व बांदरसिंदरी में साक्षरता की कक्षाएं चलाई गई।
अजमेर जिले में साक्षरता को व्यावसायिक कौशल के साथ जोड़कर केंद्र पर आने वाली महिलाओं के 118 प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उन्हें व्यवसाय के लिए प्रशिक्षित किया गया। इसके बाद 8003 महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर उन्हें बैंक से ऋण दिलवाकर स्वरोजगार से भी जोड़ा गया। इतना ही नहीं, जिले की 275 पंचायतों में एकल खिड़की सूचना केंद्रों के जरिये ग्रामीणों को 159 तरह के आवेदन भरने की सुविधा मुहैया करवाई गई।
*. नामांकन लक्ष्य- 50,000 नवसाक्षरो के नामांकन का
*. उपलब्धि- 71 हजार नवसाक्षरों का नामांकन
*. परीक्षा में प्रविष्ठ- 64 हजार 584
*. उत्तीर्ण हुए- 46 हजार
> दूसरी परीक्षा- 20 अगस्त
*. नवसाक्षरों का नामांकन लक्ष्य- 50,000
*. उपलब्धि- 61 हजार 500 नवसाक्षरों का नामांकन
*. परीक्षा में बैठे- 56 हजार (परिणाम अभी घोषित नहीं)
इसी प्रकार जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह में इस उपलब्धि के लिए जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी आबिद अली नकवी को स्मृति चिह्न् देकर सम्मानित किया गया।
अजमेर की उपलब्धियाँ-
> पहली परीक्षा- 18 मार्च को, *. नामांकन लक्ष्य- 50,000 नवसाक्षरो के नामांकन का
*. उपलब्धि- 71 हजार नवसाक्षरों का नामांकन
*. परीक्षा में प्रविष्ठ- 64 हजार 584
*. उत्तीर्ण हुए- 46 हजार
> दूसरी परीक्षा- 20 अगस्त
*. नवसाक्षरों का नामांकन लक्ष्य- 50,000
*. उपलब्धि- 61 हजार 500 नवसाक्षरों का नामांकन
*. परीक्षा में बैठे- 56 हजार (परिणाम अभी घोषित नहीं)
इसी प्रकार जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह में इस उपलब्धि के लिए जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी आबिद अली नकवी को स्मृति चिह्न् देकर सम्मानित किया गया।
rajasthan ka vikash dekh man ko bohat santi mil rhi hai sir. .
ReplyDelete