राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र- Current Affairs
वर्ष-२०१२ के लिए ’अणुव्रत लेखक पुरस्कार‘ श्री ललित गर्ग को
’ अणुव्रत लेखक पुरस्कार ‘ वर्ष-२०१२ के लिए लेखक , पत्रकार एवं समाजसेवी श्री ललित गर्ग को प्रदत्त किया जायेगा। इस आशय की घोषणा आज अणुव्रत महासमिति के अध्यक्ष श्री बाबूलाल गोलछा ने अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के सान्निध्य में जसोल (राजस्थान) में आयोजित भव्य समारोह में की। पुरस्कार के रूप में ५१ , ०००/- (इक्यावन हजार रुपए) की नकद राशि , प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदत्त की जाती है। श्री गर्ग अणुव्रत पाक्षिक के लगभग डेढ दशक तक संपादक रह चुके हैं एवं अणुव्रत लेखक मंच की स्थापना के समय से सक्रिय रूप से जुडे रहे हैं। अणुव्रत आंदोलन की गतिविधियों में उनका विगत तीन दशकों से निरन्तर सहयोग प्राप्त हो रहा है। नई सोच एवं नए चिंतन के साथ उन्होंने अणुव्रत के विचार-दर्शन को एक नया परिवेश दिया है। समस्याओं को देखने और उनके समाधान प्रस्तुत करने में उन्होंने अणुव्रत के दर्शन को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है। आचार्य श्री तुलसी , आचार्य श्री महाप्रज्ञ एवं वर्तमान में आचार्य श्री महाश्रमण के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में उनका विशिष्ट योगदान है। विदित हो इससे पूर्व श्री गर्ग...