***बधाई राजस्थान
*** राजस्थान की विकास यात्रा में एक बहुत बड़ा कदम...
***बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने के लिए राजस्थान सरकार और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के मध्य 14 मार्च 2013 को जयपुर में हुआ एमओयू***
> अनुमानित लागत 37,229 करोड़ रुपए
> 90 लाख मीट्रिक टन प्रतिवर्ष उत्पादन
> करीब 4 लाख लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर
> राजस्थान पेट्रोकेमिकल उद्योगों की स्थापना का बन सकता है हब। पाइप, टायर, एडेसिव, फोम, सुरक्षा आवरण, प्लास्टिक उत्पाद व कृत्रिम रेशों (पॉलिप्रोपीलीन, पॉलीइथाइलीन आदि), जूतों के सॉल, फुटबॉल, टीवी पार्टस, कार्पेट इत्यादि उद्योग लग सकेंगे। पॉलीप्रोपीलीन उद्योग जोधपुर में लगेगा।
> 129 तरह के उत्पाद निकलेंगे जिससे अनुमानित 500 से अधिक छोटे बड़े उद्योग लगने की संभावना।
> निर्माण अवधि 4 वर्ष
> राज्य सरकार द्वारा 4 वर्ष तक हिस्सा राशि के रूप में 800 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष।
> 5 वें वर्ष से 15 वर्षों तक राजस्थान सरकार द्वारा 3736 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण वायबलिटी पैकेज फंड के रूप में देगी।
> इस परियोजना के 26 प्रतिशत शेयर राज्य के।
> राज्य को अभी कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) से प्रतिवर्ष लगभग 6000 करोड़ की आय किंतु इसके लगने के बाद राज्य की आय लगभग 35 हजार करोड़ रुपए प्रतिवर्ष होने की संभावना।
> बाड़मेर की चमक जाएगी किस्मत- बाड़मेर जिला विकास के मामले में अभी देश में नीचे से छठे स्थान पर है किंतु इस प्रोजेक्ट के बाद अब इसका स्थान ऊपर से होगा।
thank you sir. i got lot of knowledge from your blog. continue write.
ReplyDelete