1. गंग नहर कौनसी नदी से निकाली गई है?
उत्तर- सतलज
2. सन् 1957 में राजस्थान के किस उद्योगपति को व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया?
उत्तर- घनश्यामदास बिड़ला
3. सिरोही जिले में लगने वाला चेतर विचेतर मेला किस जनजाति से संबंधित है?
उत्तर- गरासिया
4. राजस्थान की प्रथम आँवला नर्सरी कहाँ स्थापित की गई?
उत्तर- अजमेर में
5. कपिलधारा मेला किस जिले मेँ लगता है?
उत्तर- बारां में
6. कपिल मुनि का मेला किस जिले मेँ लगता है?
उत्तर- बीकानेर में
7. राजस्थान का कौनसी खाद्यान्न फसल के उत्पादन में भारत में प्रथम स्थान है?
उत्तर- बाजरा
8. राजस्थान में सरस्वती परियोजना (Project) प्रारंभ करने वाली एजेंसी का नाम क्या है?
उत्तर- ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन
9. राजस्थान मूल के किस शिक्षाशास्त्री को 1969 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था?
उत्तर- डॉ मोहन सिंह मेहता
10. राजस्थान में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) द्वारा प्रारंभ किए गए सरस्वती परियोजना (प्रोजेक्ट) का संबंध किससे है?
उत्तर- बाड़मेर में सरस्वती नामक एक नए तेल क्षेत्र के विकास से
11. सन् 1903 मेँ शिवचन्द्र भरतिया द्वारा लिखित उपन्यास का नाम क्या है जिसे राजस्थानी भाषा का प्रथम उपन्यास माना जाता है?
उत्तर- कनक सुन्दर
12. भीलोँ को वन पुत्र किसने कहा है?
उत्तर- कर्नल जेम्स टॉड
13. खजूर अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
उत्तर- बीकानेर
14. राजस्थान मेँ जिप्सम का सर्वाधिक जमाव किस जिले मेँ है?
उत्तर- नागौर
15. कौनसे जिले को "राजस्थान का अनाज का टोकरा" या "the food basket of Rajasthan" कहा जाता है?
उत्तर- श्रीगंगानगर
16. राजस्थान के किस वैज्ञानिक को 1973 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया?
उत्तर- डॉ दौलत सिंह कोठारी
17. सतलज नदी से निकाली गई गंग नहर के निर्माण के लिए आधारशिला (foundation stone) फिरोजपुर में कब रखी गई?
उत्तर- 1925 में
18. गंग नहर के 89 मील के निर्माण के पश्चात इसका उद्घाटन कब संपन्न हुआ?
उत्तर- 26 अक्टूबर 1927
19. राजस्थान के लोकदेवता में पंच पीर में कौन कौन शामिल है?
उत्तर- गोगाजी, पाबूजी, रामदेव जी, मेहाजी और हड़बू जी (Go Pa RaM Ha)
20. गंग नहर का उद्घाटन 26 अक्टूबर 1927 को भारत के किस वायसराय द्वारा किया गया?
उत्तर- लॉर्ड इर्विन
उत्तर- सतलज
2. सन् 1957 में राजस्थान के किस उद्योगपति को व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया?
उत्तर- घनश्यामदास बिड़ला
3. सिरोही जिले में लगने वाला चेतर विचेतर मेला किस जनजाति से संबंधित है?
उत्तर- गरासिया
4. राजस्थान की प्रथम आँवला नर्सरी कहाँ स्थापित की गई?
उत्तर- अजमेर में
5. कपिलधारा मेला किस जिले मेँ लगता है?
उत्तर- बारां में
6. कपिल मुनि का मेला किस जिले मेँ लगता है?
उत्तर- बीकानेर में
7. राजस्थान का कौनसी खाद्यान्न फसल के उत्पादन में भारत में प्रथम स्थान है?
उत्तर- बाजरा
8. राजस्थान में सरस्वती परियोजना (Project) प्रारंभ करने वाली एजेंसी का नाम क्या है?
उत्तर- ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन
9. राजस्थान मूल के किस शिक्षाशास्त्री को 1969 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था?
उत्तर- डॉ मोहन सिंह मेहता
10. राजस्थान में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) द्वारा प्रारंभ किए गए सरस्वती परियोजना (प्रोजेक्ट) का संबंध किससे है?
उत्तर- बाड़मेर में सरस्वती नामक एक नए तेल क्षेत्र के विकास से
11. सन् 1903 मेँ शिवचन्द्र भरतिया द्वारा लिखित उपन्यास का नाम क्या है जिसे राजस्थानी भाषा का प्रथम उपन्यास माना जाता है?
उत्तर- कनक सुन्दर
12. भीलोँ को वन पुत्र किसने कहा है?
उत्तर- कर्नल जेम्स टॉड
13. खजूर अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
उत्तर- बीकानेर
14. राजस्थान मेँ जिप्सम का सर्वाधिक जमाव किस जिले मेँ है?
उत्तर- नागौर
15. कौनसे जिले को "राजस्थान का अनाज का टोकरा" या "the food basket of Rajasthan" कहा जाता है?
उत्तर- श्रीगंगानगर
16. राजस्थान के किस वैज्ञानिक को 1973 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया?
उत्तर- डॉ दौलत सिंह कोठारी
17. सतलज नदी से निकाली गई गंग नहर के निर्माण के लिए आधारशिला (foundation stone) फिरोजपुर में कब रखी गई?
उत्तर- 1925 में
18. गंग नहर के 89 मील के निर्माण के पश्चात इसका उद्घाटन कब संपन्न हुआ?
उत्तर- 26 अक्टूबर 1927
19. राजस्थान के लोकदेवता में पंच पीर में कौन कौन शामिल है?
उत्तर- गोगाजी, पाबूजी, रामदेव जी, मेहाजी और हड़बू जी (Go Pa RaM Ha)
20. गंग नहर का उद्घाटन 26 अक्टूबर 1927 को भारत के किस वायसराय द्वारा किया गया?
उत्तर- लॉर्ड इर्विन
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार