Skip to main content

Albert Hall Museum of Jaipur
'अल्बर्ट हॉल’ संग्रहालय, जयपुर

प्रिंस ऑफ़ वेल्स ‘अलबर्ट एडवर्ड’ की 1876 में जयपुर यात्रा के दौरान जयपुर में ‘अल्बर्ट हॉल’ का शिलान्यास किया गया, तब यह निर्धारित किया जाना शेष था कि इसका क्या उपयोग किया जाएगा उस समय इसके सांस्कृतिक या शैक्षिक कार्य के लिए उपयोग करने अथवा इसे टाउन हॉल के रूप में प्रयुक्त करने के सुझाव आये थे। उस समय जयपुर में कार्यरत अंग्रेज रेजिडेंट सर्जन डॉ. थॉमस होल्बेन हेन्डले, जिनकी रूचि चिकित्सकीय उत्तरदायित्व से इतर कला व संस्कृति की तरफ भी बढ़ चुकी थी, ने 1880 ई में जयपुर के महाराजा सवाई माधोसिंह द्वितीय ने को जयपुर में स्थानीय दस्तकारों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन के लिए एक “औद्योगिक म्यूजियम” खोलने का सुझाव दिया जिसकी स्वीकृति महाराजा ने प्रदान कर दी। तब एक अस्थायी आवास में 1981 में एक छोटा-सा म्यूजियम बनाया गया, जो अत्यंत ही लोकप्रिय हुआ। इसके अलावा 1883 में हैण्डले ने नया महल (पुरानी विधान सभा) में एक “जयपुर प्रदर्शनी (Jaipur Exhibition) की भी स्थापना की। 

उक्त सभी प्रयासों का प्रमुख उद्देश्य स्थानीय दस्तकारों को अपने व्यावसायिक कौशल में सुधार करने की प्रेरणा देने हेतु देश के उत्कृष्ट कलात्मक कार्यों तथा हस्तशिल्प के उदाहरणों से उन्हें परिचित करवाना था। इन प्रयासों के अन्य उद्देश्यों में परंपरागत कला को संरक्षित करना तथा हस्तशिल्प कौशलों का पुनरुद्दार करने के साथ-साथ दस्तकारों को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध करना भी था। इन प्रदर्शनियों का यह उद्देश्य भी रखा गया कि इससे जयपुर के युवा कला के वृहद् क्षेत्रों में शिक्षित होंगे तथा इनसे स्थानीय लोगों का मनोरंजन के होने के साथ-साथ वे भारत के विभिन्न क्षेत्रों की कलाओं से अवगत भी हो सकेंगे।
Bhagwan Ram and Seeta

अल्बर्ट हॉल का निर्माण जयपुर के सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के तत्कालीन निदेशक आर्किटेक्ट सेमुअल स्विंटन जैकब द्वारा 1887 में पूर्ण हुआ तब अस्थायी प्रदर्शनी, जो भारत तथा पड़ौसी देशों के विभिन्न भागों से एकत्रित की हुई कलाकृतियों से युक्त थी, को इस नए म्यूजियम में स्थायी रूप से स्थानांतरित किया गया अपनी अद्भुत वास्तुकला व चित्रकारी से ये इमारत स्वयं में ही प्रदर्शनी का अभिन्न अंग बन गयी अल्बर्ट हॉल की अरब-भारतीय वास्तुकला तथा प्रस्तर-अलंकरण मुग़ल से राजपूत तक की विविध भारतीय शात्रीय वास्तु-योजना के सन्दर्भ स्रोत के रूप में परिलक्षित होने लगी यहाँ इसके गलियारे को विभिन्न शैलियों के भित्ति-चित्रों से सज्जित किया गया था, जिसमें अकबर के लिए फ़ारसी में तैयार किये गए ‘रज्म्नमा’ ग्रन्थ से लिए गए रामायण के चित्रों की प्रतिकृतियाँ सम्मिलित थी इसकी दीवारों पर यूरोपियन, मिस्र, चीनी, यूनानी तथा बेबीलोन की सभ्यताओं के चित्रों की प्रतिकृतियाँ भी बनवाई गई थी ताकि यहां के लोग विभिन्न सभ्यताओं व स्थानीय कला-शैली की तुलना कर सके तथा स्वयं के इतिहास व कला के ज्ञान का विकास कर सके
इस तरह अल्बर्ट हॉल सभ्यताओं के इतिहास के ज्ञान प्रदान करने, कलाकारों व दस्तकारों को उनके कौशल में सुधार करने हेतु प्रेरित करने तथा परंपरागत भारतीय चित्रकला, दस्तकारी-उद्योग और वास्तुकला-रूपों को सुधारने तथा उनका विकास करने का केंद्र बन गया।

1890 ईस्वी तक जयपुर नगर के प्रवेश-द्वार के सामने पब्लिक पार्क में पूर्व महाराजा सवाई रामसिंह द्वारा देखे गए स्वप्न का प्रतिनिधित्व करते एक सुन्दर संग्रहालय, एक चिड़ियाघर तथा मेयो चिकित्सालय बन कर तैयार खड़े थे, जिन्हें उनके उत्तराधिकारी महाराजा सवाई माधोसिंह ने साकार स्वरुप प्रदान किया था। ये आधुनिक युग में प्रवेश कर रहे जयपुर के नवीन फलक को परिलक्षित करा रहे थे।

प्रसिद्ध लेखक ‘रुडयार्ड किप्लिंग’ (जो स्वयं एक संग्रहालयाध्यक्ष के पुत्र थे) अपनी जयपुर यात्रा के दौरान इस संग्रहालय की वास्तुकला, काष्ठकला, प्रदर्शनी में प्रदर्शित प्रादर्शों, स्वच्छता तथा संग्रहालयाध्यक्ष के कार्यालय आदि से अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने इसे भारत का सर्वश्रेष्ठ म्यूजियम बताया तथा कलकत्ता सहित देश के अन्य संग्रहालयों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की। डॉ. थॉमस हेन्डले ने 1898 में जयपुर से अपने प्रस्थान की शाम को जयपुर के दरबार (महाराजा) को लिखा कि इस संग्रहालय में दर्शकों की वार्षिक औसत संख्या लगभग ढाई लाख हो गयी है तथा कुल 11 सालों में इसे 30 लाख से अधिक दर्शकों ने देखा है

Coin of Gupt-Age. Chandra Gupt II

यहाँ की गैलरी के संग्रह में विभिन्न कालों की धातुकला, अस्त्र-शस्त्र, मूर्तियां, अंतरराष्ट्रीय कलाकृतियाँ, बर्तन, लघु चित्र (मिनिएचर), संगमरमर कला-कृतियाँ, हाथी-दांत की कला-कृतियाँ (आइवरी आर्ट), आभूषण, संगीत उपकरण, फर्नीचर और काष्ठ-कला, सिक्के, गारमेंट्स और पड़े, मृणशिल्प, कालीन आदि की वस्तुएं प्रदर्शित है

Comments

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋत...

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन...

Scheduled Areas of State of Rajasthan - राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र का विवरण

राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र का विवरण (जनगणना 2011 के अनुसार)-   अधिसूचना 19 मई 2018 के अनुसार राजस्थान के दक्षिण पूर्ण में स्थित 8 जिलों की 31 तहसीलों को मिलाकर अनुसूचित क्षेत्र निर्मित किया गया है, जिसमें जनजातियों का सघन आवास है। 2011 की जनगणना अनुसार इस अनुसूचित क्षेत्र की जनसंख्या 64.63 लाख है, जिसमें जनजाति जनसंख्या 45.51 लाख है। जो इस क्षेत्र की जनसंख्या का 70.42 प्रतिशत हैं। इस क्षेत्र में आवासित जनजातियों में भील, मीणा, गरासिया व डामोर प्रमुख है। सहरिया आदिम जाति क्षेत्र- राज्य की एक मात्र आदिम जाति सहरिया है जो बांरा जिले की किशनगंज एवं शाहबाद तहसीलों में निवास करती है। उक्त दोनों ही तहसीलों के क्षेत्रों को सहरिया क्षेत्र में सम्मिलित किया जाकर सहरिया वर्ग के विकास के लिये सहरिया विकास समिति का गठन किया गया है। क्षेत्र की कुल जनसंख्या 2.73 लाख है जिसमें से सहरिया क्षेत्र की अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 1.02 लाख है जो क्षेत्र की कुल जनसंख्या का 37.44 प्रतिशत है।  अनुसूचित क्षेत्र में राजकीय सेवाओं में आरक्षण सम्बन्धित प्रावधान-  कार्मिक (क-...