Current Affairs-
Justice Rajendra Mal Lodha sworn in as 41st CJI
न्यायमूर्ति राजेन्द्र मल लोढ़ा भारत के उच्चतम न्यायालय के 41 वें मुख्य न्यायाधीश बने
Justice Rajendra Mal Lodha, of age 64, sworn in as 41st Chief Justice
of the Supreme Court of India on April 27, 2014 and took over his charge. The
President of India Shri Pranab Mukherjee appointed him as Chief Justice of the
Supreme Court of India under the powers conferred under Article 124 Part 2 of
constitution of India. Justice Lodha was born on September 28, 1949 in the city of Jodhpur.
Mr. Rajendra Mal Lodha was working as a judge of the Supreme
Court. His father, Mr. SK Mal Lodha was
a judge of the High Court of Rajasthan. He acquired his Bachelor of Science, Law
degrees from the University of Jodhpur. After obtaining a degree in Law, he was
associated as a lawyer with the Bar Council of Rajasthan in February 1973.
Justice Lodha was appointed as Judge of the Rajasthan High Court
on January 31, 1994. He was transferred in to the High Court Mumbai on February
16, 1994 and again in Rajasthan High Court on February 2, 2007. He was
appointed as Chief Justice of the Patna High Court on May 13, 2008. Thereafter on
17, December 2008 he was appointed as Justice of the Supreme Court of India
where he was working till appointing as chief justice.
न्यायमूर्ति राजेन्द्र
मल लोढ़ा (आयु 64) ने भारत के उच्चतम
न्यायालय के 41 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में 27 अप्रैल 2014 पदस्थ हुए तथा कार्यभार ग्रहण किया। उन्हें राष्ट्रपति श्री
प्रणब मुखर्जी ने भारत के संविधान के
अनुच्छेद 124 भाग 2 के अंतर्गत प्रदत्त
शक्तियों के अनुरूप नियुक्त किया। न्यायमूर्ति श्री लोढ़ा
का जन्म 28 सितम्बर 1949 को राजस्थान के जोधपुर
शहर में हुआ था।
श्री राजेन्द्र मल लोढ़ा इससे पूर्व उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
थे। वे राजस्थान के जोधपुर
निवासी हैं। उनके पिता श्री एस के मल लोढ़ा राजस्थान उच्च न्यायालय
के न्यायाधीश थे। उन्होने विज्ञान स्नातक, विधिस्नातक की शिक्षा जोधपुर विश्वविद्यालय से प्राप्त
की थी।
लॉ की उपाधि प्राप्त करने के
बाद फरवरी 1973 में वकील के रूप में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान से जुड़े। 31 जनवरी, 1994 को उन्हें राजस्थान उच्च
न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त हुए। 16 फरवरी, 1994 को उनका स्थानांतरण उच्च
न्यायालय, मुंबई में हुआ तथा 2 फरवरी 2007 को पुनः राजस्थान उच्च
न्यायालय में हो गया। 13 मई 2008 को उनकी नियुक्ति पटना उच्च
न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में हुई। इसके
बाद 17
दिसंबर 2008 को वे भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश बने जहाँ
वे अभी तक नियुक्त हैं।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार