Skip to main content

Livestock Marketing and State level Cattle Fairs in Rajasthan :---- राजस्थान में पशुधन विपणन एवं राज्य स्तरीय पशु मेले---



Rajasthan is the home tract of various breeds of different livestock species.  With a view to encourage the livestock farming and to maintain these important famous breeds of the livestock, 10 state level cattle fairs are organized every year by the department in the different parts of the State.  The Animal Breeders earn about Rs. 25-30 Crore annually through the sale of the animals.  Besides these state level cattle fairs, nearly 240 cattle fairs are also organized by different agencies like Panchayat Samities, Nagar Palikas etc. in the State.
राजस्थान का भू-भाग विभिन्न पशुधन प्रजातियों के लिए गृह क्षेत्र है। पशुधन के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए और पशुओं की महत्वपूर्ण प्रसिद्ध नस्लों को बनाए रखने की दृष्टि से राज्य के विभिन्न भागों में पशुपालन विभाग द्वारा हर साल 10 राज्य स्तरीय पशु मेले आयोजित किये जाते हैं। राजस्थान में पशुधन मालिक/प्रजनक पशुओं की बिक्री के माध्यम से सालाना 25-30 करोड़ रुपये कमाते हैं। इन राज्य स्तरीय पशु मेलों के अलावा, लगभग 240 पशु मेले भी राज्य में पंचायत समितियों, नगर पालिका आदि अलग अलग एजेंसियों द्वारा आयोजित किये जाते हैं।
STATE LEVEL CATTLE FAIRS-
राज्य स्तरीय पशु मेले-
The heritage of Rajasthan and its cultural diversities is well projected in the various state level fairs conducted by the state Animal Husbandry department. These fairs are conducted with an aim to draw their attention to the scientific and technical developments in the Animal Husbandry sector and to motivate them for developing and rearing elite animals. These fairs are an appropriate source for sale and purchase of livestock adding to the income of livestock owners / breeders
There are 10 such fairs in the state, the list of which is as follows: 
राज्य पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न राज्य स्तरीय मेलों में राजस्थान की विरासत और इसकी सांस्कृतिक विविधताओं को उत्तम ढंग से प्रस्तुत किया जाता है। इन मेलों का आयोजन पशुपालन के क्षेत्र में वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित करने और उनको कुलीन जानवरों के विकास और पालन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जाता है। ये मेले पशुओं की बिक्री और खरीद के माध्यम से पशुधन मालिकों/प्रजनकों की आय में वृद्धि करने के लिए एक उपयुक्त स्रोत हैं
पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित 10 राज्य स्तरीय पशु मेले इस प्रकार है:


S.No

Name of the Cattle Fair
पशु मेले का नाम
District
जिला
Month of Conduction
आयोजन माह
As Per Hindi Tithi
हिंदी तिथि


1
Shri Ram Dev Pashu Mela
श्री राम देव पशु मेला
Nagore
नागौर
January - February
जनवरी-फरवरी
Magha Shukla 1 to Magha Shukla 15
माघ शुक्ल 1 से 15 (पूर्णिमा)


2
Shri Mahashivratri Pashu Mela
श्री महाशिवरात्रि पशु मेला
Karauli
करौली
February
फरवरी
Magha Shukla 15 to Phalgun Krishna 7
माघ शुक्ल 15 (पूर्णिमा) से फाल्गुन कृष्ण 7


3
Shri Malli Nath Pashu Mela, Tilwada
श्री मल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा
Barmer
बाड़मेर
March - April
मार्च-अप्रैल
Chaitra Krishan 11 to Chaitra Shukla 11
चैत्र कृष्ण 11 से चैत्र शुक्ल 11


4
Shri Baldev Pashu Mela, Merta City
श्री बलदेव पशु मेला, मेड़तासिटी
Nagore
नागौर
March - April
मार्च-अप्रैल
Chaitra Shukla 1 to Chaitra Shukla 15
चैत्र शुक्ल 1 से चैत्र शुक्ल 15 (पूर्णिमा)


5
Shri Gomti Sagar Pashu Mela, Jhalrapattan
श्री गोमती सागर पशुमेला, झालरापाटन
Jhalawar
झालावाड़
May
मई
Baisakh Shukla 13 to Jyaistha Krishna 5
बैशाख शुक्ल 13 से ज्येष्ठ कृष्ण 5


6
Shri Veer Tejaji Pashu Mela, Parbatsar
श्री वीर तेजा जी पशुमेला, परबतसर
Nagore
नागौर
August
अगस्त
Savan Shukla 15 to Bhadra krishna 15
श्रावण शुक्ल 15 से भाद्र कृष्ण 15


7
Shri Gogamedi Pashu Mela
श्री गोगामेढ़ी पशुमेला
Hanumangarh
हनुमानगढ़
August - September
अगस्त- सितम्बर
Savan Shukla 15 to Bhadon Shukla 15
श्रावण शुक्ल 15 से भाद्र शुक्ल 15


8
Shri Jaswant Pradarshni & Pashu Mela
श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशुमेला
Bharatpur
भरतपुर
September - October
सितम्बर-अक्टूबर
Ashwin Shukla 5 to Ashwin Shukla 14
अश्विन शुक्ल 5 से आश्विन शुक्ल 14


9
Shri Kartik Pashu Mela, Pushkar
श्री कार्तिक पशुमेला, पुष्कर
Ajmer
अजमेर
November
नवम्बर
Kartik Shukla 8 to Mangsir Krishna 2
कार्तिक शुक्ल 8 से मगसर कृष्ण 2 


10
Shri Chandrabhaga Pashu Mela, Jhalarapatan
श्री चन्द्रभागा पशुमेला, झालरापाटन
Jhalawar
झालावाड़
November - December
नवम्बर-दिसम्बर
Kartik Shukla 11 to Mangsir Krishna 5
कार्तिक शुक्ल 11 से मगसर कृष्ण 5








स्रोत- राजस्थान पशुपालन विभाग

Comments

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन...

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋत...

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली...