राजस्थान
के पर्यटन विभाग को मिला ’टी
प्लस एल रीडर्स च्वाइस अवार्ड-2013'-
उदयपुर
को माना बेस्ट वैडिंग डैस्टीनेशन-
पर्यटकों की सर्वश्रेष्ठ पसंद के लिए राजस्थान को भारत एवं दक्षिण एशिया की नामचीन पत्रिका ’ट्रैवल प्लस लेजर इंडिया एंड साऊथ एशिया द्वारा ‘‘टी प्लस एल रीडर्स च्वाइस अवार्ड-2013’’ से सम्मानित किया गया है। राजस्थान के पर्यटन विभाग को यह पुरस्कार 31 मार्च 2014 सोमवार की रात नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में दिया गया। राजस्थान पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक श्री आर.के. सैनी ने यह पुरस्कार सम्मान ग्रहण किया।
इस मौके पर ट्रैवल प्लस लेजर इंडिया एंड साऊथ एशिया की पत्रिका के मुख्य संपादक के अनुसार पत्रिका द्वारा अगस्त, 2013 से दिसम्बर, 2013 के बीच करवाए गए रीडर्स पोल में राजस्थान के पक्ष में भारी मत मिले थे। जिसके आधार पर राजस्थान को निम्नांकित पुरस्कार दिए गए-
*.. देश का बैस्ट हेरीटेज डैस्टीनेशन- राजस्थान
*.. बैस्ट वैडिंग डैस्टीनेशन- झीलों की नगरी उदयपुर
*.. बैस्ट लग्जरी ट्रैन- पैलेस ऑन व्हील्स
*.. बैस्ट हनीमून डैस्टीनेशन- राजस्थान
इसके सहित कई अन्य श्रेणियों में राजस्थान को पुरस्कार के लिए चुना गया है। समारोह में राजस्थानी व अन्य पर्यटक संस्थाओं में उदय विलास होटल, देवीगढ़ पैलेस होटल, उदयपुर को भी पुरस्कार मिला।
कालीसिन्ध
थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की पहली इकाई से व्यावसायिक विद्युत उत्पादन आरम्भ-
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के झालावाड स्थित कालीसिन्ध थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की 600 मेगावाट क्षमता वाली पहली इकाई ने मंगलवार 6 मई को रात्रि 8 बजे से व्यावसायिक विद्युत उत्पादन आरम्भ कर दिया है। इस इकाई से राज्य ग्रिड को औसतन 130 लाख यूनिट अत्तिरिक्त बिजली प्रतिदिन मिलेगी।
कालीसिन्ध थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की 600 मेगावाट की इस नवनिर्मित पहली इकाई को विभिन्न परीक्षणों के अंतर्गत संचालित किया जा रहा था। लगातार 72 घंटे पूर्ण क्षमता पर संचालन के फलस्वरुप अब इस इकाई को व्यावसायिक उत्पादन उपयुक्त माना गया है।
इस परियोजना के अंतर्गत 600 मेगावाट क्षमता की द्वितीय इकाई भी निर्माणाधीन है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। अगले माह जून के अन्त तक इस इकाई को सिन्क्रोनाइज किये जाने का लक्ष्य है।
’श्री
योजना’ के क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय
प्रकोष्ठ गठित-
जयपुर में 12 मई को प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास हेतु प्रस्तावित ’श्री योजना’ की क्रियान्विति, नियंत्रण एवं मोनिटरिंग के लिए राज्य स्तर पर 'श्री योजना प्रकोष्ठ' गठित किया गया है।
प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज श्री श्रीमत पाण्डे की ओर से इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार श्री योजना प्रकोष्ठ अतिरिक्त मुख्य अभियंता ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज के निर्देशन में गठित किया गया है। प्रकोष्ठ में शामिल अधिकारी/अभियंता अपने कार्य के साथ श्री योजना का कार्य भी समय पर सम्पादित करेंगे।
’श्री योजना’ के क्रियान्वयन दल में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के पांच प्रकोष्ठों के एक-एक प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। इन पांच प्रकोष्ठों में पंचायतीराज, ग्रामीण विकास विभाग, महात्मा गांधी नरेगा, जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग एवं आई.जी.पी.आर.एस. शामिल है।
इस राज्य स्तरीय प्रकोष्ठ दल के अध्यक्ष श्री राजेश भारद्वाज अतिरिक्त मुख्य अभियंता ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग होंगे। दल में अधीक्षण अभियंता ग्रामीण विकास श्री हित बल्लभ शर्मा, अधिशाषी अभियंता पंचायतीराज विभाग श्री संजय शर्मा, परियोजना अधिकारी ग्रामीण रोजगार योजना श्री संतोष गुप्ता, सहायक अभियंता जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग श्री कमलेश माहेश्वरी, सांख्यिकी अधिकारी ग्रामीण रोजगार योजना श्रीमती पवित्रा भट्ट सहित ग्रामीण विकास विभाग के दो कनिष्ठ लिपिकों को सम्मिलित किया गया है।
संयुक्त विधि परामर्शी पद पर श्री राजेन्द्र सिंह चौधरी का पदस्थापन-
राज्य सरकार ने 5 मई को एक आदेश जारी कर श्री राजेन्द्र सिंह चौधरी, सदस्य राजस्व मण्डल-प्रथम, अजमेर का पदस्थापन विशिष्ट शासन सचिव, गृह एवं संयुक्त विधि परामर्शी, गृह विभाग के पद पर किया है।
आदेश के अनुसार इस पद पर कार्यरत श्री द्वारका प्रसाद शर्मा की सेवाएं रजिस्ट्रार जनरल, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर को तुरन्त प्रभाव से लौटाई गई हैं।
लांस नायक खेमचन्द खटोड़ सिक्किम में शहीद-
लांस नायक खेमचन्द खटोड़ 14 अप्रेल, 2014 को सिक्किम में शहीद हो गये। शहीद खेमचन्द राजस्थान के सीकर जिले की तहसील लक्ष्मणगढ़ के गांव रोरूबारी के निवासी थे। शहीद खेमचन्द 137 फील्ड रेजीमेंट में कार्यरत थे।
इफको द्वारा नवजीवन सहकारी विकास कोष में 27 लाख 71 हजार रुपये का अंशदान-
सहकारी समितियों
के रजिस्ट्रार श्री अनुराग भारद्वाज को इफको के राज्य विपणन प्रबंधक श्री
राजेन्द्र खर्रा ने नवजीवन सहकारी विकास कोष में अंशदान के रूप में 27 लाख 71 हजार
198 रुपये का चैक 3 अप्रेल 2014 को भेंट किया।
सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार ने सहकारी क्षेत्र की उर्वरक उत्पादक संस्था-'इफको' को बधाई देते हुए बताया कि नवजीवन सहकारी विकास कोष का सहकारी समितियों में मानव संसाधन विकास, आधारभूत सुविधाओं का विस्तार और सहकारिता के समग्र प्रचार-प्रसार कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि इफको द्वारा राज्य में सीधे सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे उर्वरकों की बिक्री राशि में से 5 रुपये प्रतिटन के हिसाब से इस कोष में राशि अंशदान के रुप में उपलब्ध कराई जाती है।
इफको के राज्य विपणन प्रबंधक श्री राजेन्द्र खर्रा ने बताया कि इफको द्वारा राज्य की क्रय-विक्रय व ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से इस वर्ष 5 लाख 54 हजार 239 टन रासायनिक उर्वरकों का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें 5 रुपये प्रतिटन की राशि नवजीवन सहकारी विकास कोष हेतु सहकारिता विभाग को दी गई है।
राजस्थान के शिल्पकारों की दिल्ली में प्रदर्शनी ’’शिल्प आंगन’’
ग्रामीण
गैर कृषि विकास अभिकरण (रूडा) द्वारा नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित राजीव
गांधी हस्तशिल्प भवन के शिल्प हाट में भारत सरकार के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के
सहयोग से आयोजित छः दिवसीय प्रदर्शनी 10 से 15 मार्च, 2014 तक आयोजित प्रदर्शनी ’’शिल्प आंगन’’ में
दिल्लीवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खरीद फरोख्त की।
Excellent
ReplyDeleteThanks...
Delete