श्री अमरा राम, श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर, श्री वासुदेव देवनानी, श्री राजकुमार रिणवा, श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी और
श्रीमती अनिता भदेल को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री बाबूलाल वर्मा, श्री अर्जुन लाल और श्री ओटाराम
देवासी को राज्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ राज्यपाल श्री सिंह ने
दिलाईं।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री वासुदेव देवनानी ने संस्कृत भाषा में
शपथ ली तथा अन्य सभी मंत्रियों, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
और राज्य मंत्रियों ने हिन्दी में ईश्वर के नाम पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके
अतिरिक्त सोमवार को ही श्री जीतमल खांट को भी एक सादा कार्यक्रम में राज्यपाल
द्वारा राज्यमंत्री की शपथ दिलाई गई।
राजस्थान सरकार के नवीन केबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं राज्य मंत्रियों का जीवन परिचय-
श्री सुरेन्द्र गोयल-
श्री सुरेन्द्र गोयल का
जन्म 20 जुलाई, 1954 को पाटवा तहसील जैतारण जिला पाली में श्री सादुलराम गोयल के घर
हुआ। श्री गोयल बचपन से मेधावी रहे हैं। उन्होंने बी.कॉम., एल.एल.बी. तक शिक्षा
प्राप्त की है। श्री गोयल 9वीं विधानसभा के लिए पहली बार विधायक निर्वाचित हुए। आप
10वीं, 11वीं एवं 12वीं
विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। आप वसुंधरा राजे सरकार में दिनांक 24 दिसम्बर, 2007 से 12 दिसम्बर, 2008 तक नगरीय विकास
राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रहे हैं। आप दिसम्बर, 2013 में चौदहवीं
विधानसभा के लिए जैतारण विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं। श्री
सुरेन्द्र गोयल को दिनांक 27 अक्टूबर, 2014 को वसुंधरा राजे सरकार में
केबिनेट मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।
श्री राजपाल सिंह शेखावत-
श्री राजपाल सिंह शेखावत
का जन्म 12 नवम्बर, 1962 को पचार जिला सीकर में हुआ। श्री शेखावत ने
राजस्थान विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में एम.ए. तथा एम.बी.ए. की उपाधि प्राप्त
की है। श्री शेखावत 9वीं विधानसभा के लिए पहली बार विधायक निर्वाचित हुए। आप 10वीं
विधानसभा में विधायक निर्वाचित हुए। आप शेखावत मंत्रीमंडल में 5 जुलाई, 1998 से 1 दिसम्बर, 1998 तक आयोजना राज्यमंत्री
रहे। आप 13वीं विधानसभा के सदस्य रहे हैं। आप दिसम्बर, 2013 में 14वीं विधानसभा
के लिए झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं। श्री शेखावत को
दिनांक 27 अक्टूबर, 2014 को वसुंधरा राजे सरकार में केबिनेट मंत्री के रूप
में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।
डॉ. रामप्रताप-
डॉ. रामप्रताप का जन्म
हनुमानगढ़ जिले के जोरकियान में 5 मार्च, 1943 में हुआ। डॉ. रामप्रताप ने एम.बी.बी.एस. तक
शिक्षा ग्रहण की है। व्यवसाय से चिकित्सक डॉ. रामप्रताप गरीबों की सेवा को प्राथमिकता देते रहे
हैं। डॉ. रामप्रताप 10वीं विधानसभा के लिए हनुमानगढ विधानसभा क्षेत्र से पहली बार
विधायक निर्वाचित हुए। ये श्री भैरोसिंह शेखावत सरकार में दिनांक 13 दिसम्बर, 1993 से 1 दिसम्बर, 1998 तक खाद्य एवं नागरिक
आपूर्ति मंत्री रहे हैं। आप 11वीं विधानसभा में विधायक निर्वाचित हुए। आप दिसम्बर, 2013 में 14वीं विधानसभा
के लिए हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं। डॉ. रामप्रताप को
दिनांक 27 अक्टूबर, 2014 को वसुंधरा राजे सरकार में केबिनेट मंत्री के रूप में पद एवं
गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।
श्रीमती किरण माहेश्वरी-
श्रीमती किरण माहेश्वरी
का जन्म 29 अक्टूबर, 1961 को रतलाम में हुआ। डा. सत्यनारायण माहेश्वरी के
साथ अपना वैवाहिक जीवन का सफर तय करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास को समझने की कला हासिल की।
वर्ष 1983 में बी. कॉम.
की शिक्षा मुम्बई विश्वविद्यालय से तथा वर्ष 1994 में स्नातकोत्तर (आई.टी) डिप्लोमा आई.आई.सी.टी.
उदयपुर से अर्जित की। आप 1994 से 1999 तक नगर परिषद उदयपुर की सभापति रही हैं। आप
2004 से 2008 तक उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रही हैं। आप 13वीं विधानसभा के लिए राजसमंद
विधानसभा क्षेत्रा से पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं। आपने जर्मनी, यूएसए और आस्ट्रेलिया की
विदेश यात्राएं की हैं। आप दिसम्बर, 2013 में 14वीं विधानसभा के लिए राजसमंद
विधानसभा क्षेत्रा से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुई हैं। श्रीमती माहेश्वरी को
दिनांक 27 अक्टूबर, 2014 को वसुंधरा राजे सरकार में केबिनेट मंत्री के रूप
में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।
श्री अमराराम चौधरी-
श्री अमराराम चौधरी का
जन्म 10 अप्रेल, 1943 को ग्राम पारलू जिला बाड़मेर में हुआ। आप बी.ए., एल.एल.बी.
तक शिक्षित हैं। आप बाड़मेर जिले के पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से 1980 में कांग्रेस प्रत्याशी
के रूप में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए। इसी क्षेत्र से आप 10वीं विधानसभा के
लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुए तथा 5 जुलाई, 1998 से 1 दिसम्बर, 1998 तक श्री भैंरोंसिंह शेखावत मंत्रिमंडल में
राज्यमंत्री कृषि (स्वतंत्र प्रभार) रहे। आप 11वीं विधानसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी
के रूप में विधानसभा सदस्य चुने गये। आप 12वीं विधानसभा के सदस्य रहे हैं और
वसुंधरा राजे सरकार में 31 मई, 2004 से 12 दिसम्बर, 2008 तक गृह राज्यमंत्री
रहे हैं। आप दिसम्बर, 2013 में 14वीं विधानसभा के लिए पचपदरा विधानसभा
क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं। श्री चौधरी को दिनांक 27 अक्टूबर, 2014 को वसुंधरा राजे
सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई
है।
श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर (दीपा)-
श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर
(दीपा) का जन्म 10 अप्रेल, 1954 को भरतपुर में हुआ। श्रीमती कौर का विवाह कुंवर विजय सिंह
के साथ हुआ। श्रीमती कौर 8वीं विधानसभा के लिए पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं।
आप 9वीं,
12वीं एवं 13वीं विधानसभा की सदस्य रहीं। आप 1991 में भरतपुर
लोकसभा क्षेत्र से सांसद रही
हैं। आप 2013 में 14वीं विधानसभा के लिए नदबई विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित
हुई हैं। श्रीमती कौर को दिनांक 27 अक्टूबर, 2014 को वसुंधरा राजे
सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।
श्री वासुदेव देवनानी-
श्री वासुदेव देवनानी का
जन्म 11 जनवरी, 1948 को अजमेर में हुआ। श्री देवनानी इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। श्री
देवनानी ने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में सर्वोत्तम पॉलटेक्निक
का भारत सरकार से अवार्ड प्राप्त किया है। आप पहली बार बारहवीं विधानसभा के लिए
अजमेर पश्चिम से विधायक के रूप में निर्वाचित हुए। श्री देवनानी को श्रीमती
वसुंधरा राजे मंत्रिमंडल में 31 मई, 2004 से 4 जून, 2008 तक राज्यमंत्री
बनाया गया। आप 13वीं विधानसभा के लिए अजमेर से विधायक के रूप में निर्वाचित हुए है।
दिसम्बर,
2013 में 14वीं विधानसभा के लिए अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से
विधायक निर्वाचित हुए हैं। श्री देवनानी को दिनांक 27 अक्टूबर, 2014 को वसुंधरा राजे
सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
गई है।
श्री राजकुमार रिणवां-
श्री राजकुमार रिणवां का
जन्म 24 जून, 1953 को रतनगढ़ जिला चूरू में हुआ। श्री रिणवां ने बी. कॉम.
एवं एल.एल.बी. (द्वितीय वर्ष) तक शिक्षा प्राप्त की। आप 12वीं विधानसभा के लिए
रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। आप 13वीं विधानसभा
के लिए इसी क्षेत्र से विधायक चुने गए। श्री रिणवां दिसम्बर, 2013 में इसी विधानसभा
क्षेत्र से 14वीं विधानसभा के लिए तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए। श्री रिणवां को
दिनांक 27 अक्टूबर, 2014 को वसुंधरा राजे सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र
प्रभार) के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।
श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी-
श्री सुरेन्द्रपाल सिंह
टीटी का जन्म 1 जनवरी, 1952 को गुलाबेवाला, जिला गंगानगर में सरदार करतार सिंह के घर हुआ।
श्री सिंह ने स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की। आपकी खेल-कूद (दौड़) में विशेष अभिरूचि
है। 12वीं विधानसभा के लिए करणपुर (श्रीगंगानगर) से पहली बार निर्वाचित हुए एवं
वसुंधरा राजे सरकार में राज्यमंत्री रहे। आप 2013 में 14वीं विधानसभा के लिए करणपुर
विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। दिनांक 27 अक्टूबर, 2014 को वसुन्धरा राजे
सरकार में श्री टी.टी. को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में पद एवं
गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
श्रीमती अनिता भदेल-
श्रीमती अनिता भदेल का
जन्म 23 दिसम्बर, 1972 को अजमेर में हुआ । श्रीमती भदेल ने एम.ए., एम.एड. तक शिक्षा
प्राप्त की है। श्रीमती भदेल ने अध्यापन का कार्य भी किया है। श्रीमती भदेल 12वीं
और 13वीं राजस्थान विधानसभा की सदस्य रही हैं। आप 2013 में 14वीं विधानसभा के लिए
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा से विधायक निर्वाचित हुई हैं। दिनांक 27 अक्टूबर, 2014 को वसुन्धरा राजे
सरकार में श्रीमती भदेल को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में पद एवं
गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई है।
श्री पुष्पेन्द्र सिंह-
श्री पुष्पेन्द्र सिंह
का जन्म 18 मई, 1970 को जौधपुर में हुआ। श्री सिंह ने स्नातक तक
शिक्षा प्राप्त की है तथा उनकी कृषि के क्षेत्र में विशेष रूचि है। श्री सिंह
11वीं,
12वीं और 13वीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहे है। श्री सिंह 2013
में 14वीं विधानसभा के लिए बाली विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए है। श्री सिंह
को दिनांक 27 अक्टूबर, 2014 को वसुन्धरा राजे सरकार में राज्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
गई है।
श्री बाबूलाल वर्मा-
श्री बाबूलाल वर्मा का
जन्म 17 जनवरी, 1955 को लाखेरी, जिला बूंदी में हुआ। आप
ने बी.ए., एल.एल.बी., एम.कॉम तक शिक्षा एवं
लैबर-लॉ में डिप्लोमा प्राप्त किया है और वकालत व्यवसाय से जुडे़ है। आप 10वीं
विधानसभा के सदस्य रहे हैं। और श्री भैंरोंसिंह शेखावत मंत्रिमंडल में 5 जुलाई, 1998 से 30 नवम्बर, 1998 तक राज्यमंत्री
रहे। श्री वर्मा 12वीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित होकर वसुन्धरा राजे सरकार में
दिनांक 31 मई, 2004 से 4 जून, 2008 तक राज्यमंत्री रहे
है। आप 2013 में 14वीं विधानसभा के लिए केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्रा से
निर्वाचित हुए हैं। श्री वर्मा को दिनांक 27 अक्टूबर, 2014 को वसुन्धरा राजे
सरकार में राज्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।
श्री अर्जुन लाल गर्ग-
श्री अर्जुन लाल गर्ग का
जन्म 2 सितम्बर, 1958 को ग्राम खारिया मीठापुर, तहसील बिलाड़ा जिला जोधपुर में हुआ।
श्री गर्ग ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। श्री गर्ग 13वीं विधानसभा के लिए पहली बार विधायक
निर्वाचित हुए हैं। आप दिसम्बर 2013 में 14वीं विधानसभा के लिए बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्रा से दूसरी
बार विधायक निर्वाचित हुए है। श्री गर्ग को दिनांक 27 अक्टूबर, 2014 को वसुंधरा राजे सरकार में
राज्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।
श्री ओटाराम देवासी-
श्री ओटाराम देवासी का
जन्म 10 अक्टूबर, 1964 को मूंदरा, बाली (पाली) में हुआ।
श्री देवासी ने दसवीं तक शिक्षा प्राप्त की है। आप आध्यात्मिक सेवा के साथ जनसेवा
में सक्रिय रहे हैं। श्री देवासी 13वीं विधानसभा के लिए पहली बार विधायक निर्वाचित
हुए हैं। आप दिसम्बर 2013 में 14वीं विधानसभा के लिए सिरोही विधानसभा क्षेत्रा से
दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए है। श्री देवासी को दिनांक 27 अक्टूबर, 2014 को वसुंधरा राजे
सरकार में राज्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।
श्री जीतमल खांट-
श्री जीतमल खांट का जन्म
1 जनवरी,
1960 को ग्राम थाली तलाई जिला बांसवाड़ा में श्री जगजी खांट के घर
हुआ। श्री खांट स्नातक तक शिक्षित हैं और कृषि व्यवसाय से जुड़े हैं। आप 11वीं और
12वीं विधानसभा के लिए विधायक निर्वाचित हुए हैं। आप दिसम्बर 2013 में 14वीं
विधानसभा के लिए गढ़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए है। श्री खांट को
दिनांक 27 अक्टूबर, 2014 को वसुंधरा राजे सरकार में राज्यमंत्री के रूप
में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार