Skip to main content

चित्‍तौड़गढ़ किला - स्वतंत्रता और स्वाभिमान के संघर्ष का प्रतीक






चितौड़गढ़ दुर्ग स्वतंत्रता और स्वाभिमान के संघर्ष का प्रतीक है चित्तौडगढ़ को प्राचीन चित्रकूट दुर्ग भी कहा जाता है यह किला उत्तरी अक्षांश 24° 59' से पूर्वी देशांतर 75°33' पर स्थित है इस दुर्ग से राजपूत वीरों की कई वीरगाथाएं जुडी हैचितौड़ राजपूतों के शौर्य, साहस और बलिदान के कारण इतिहास में गौरवपूर्ण स्‍थान रखता है। यह दुर्ग स्थापत्य कला का बेजोड़ अद्भुत नमूना है। 
इसीलिए इसे गढ़ों का सिरमोर कहा जाता है। इसके बारे में कहा गया है-
  •  "गढ़ तो चितौडगढ़, बाकि सब गढ़ैया"

यह किला अजमेर-रतलाम रेलमार्ग पर चित्तौडगढ़ जंक्शन से 4 किमी दूर बेडच और गंभीरी नदियों के संगम पर 152 मीटर ऊंची पहाड़ी पर लगभग 700 एकड़ के क्षेत्र में फैला है। इसकी लम्बाई लगभग 8 किमी तथा चौडाई 2 किमी है। वीर-विनोद के अनुसार इसका निर्माण 7वीं शताब्‍दी ई. में मोरी (मौर्य) राजवंश के चित्रांगद मोरी द्वारा करवाया गया था। चित्रांगद के नाम पर ही इसका नाम 'चित्रकोट या चित्रकूट' पड़ा जो अपभ्रंश होकर बाद में चित्तौड़ हो गया मोरी वंश का यहाँ शासन आठवीं साड़ी तक रहा तथा इसका अंतिम मोरी शासक 'मानमोरी' था जिसे पराजित करके 'बाप्पा-रावल' ने इस पर अधिकार कर लिया यह किला 7वीं से 16वीं शताब्‍दी तक यह सत्‍ता का महत्‍वपूर्ण केन्‍द्र रहा है। इस किले के दीर्घ इतिहास में इस पर तीन बार आक्रमण किए गए। पहला- 1303 ई. में अलाऊद्दीन खिलजी द्वारा, दूसरा- 1535 ई. में गुजरात के बहादुर शाह द्वारा तथा तीसरा- 1567-68 ई. में मुगल बादशाह अकबर द्वारा किया गया और प्रत्‍येक बार यहां जौहर व साका हुआ।

प्रथम साका-

जब चित्तौगढ़ पर 1303 ई. में अलाऊद्दीन खिलजी द्वारा साम्राज्य विस्तार की इच्छा से आक्रमण किया तब वहाँ राणा रतन सिंह का शासन था। यह भी कहा जाता है अलाउद्दीन खिलजी रतन सिंह की अप्रतिम रूप सौन्दर्य की धनी रानी पद्मिनी को भी प्राप्त करना चाहता था। इस युद्ध में राणा अपने वीर योद्धाओं 'गोरा और बादल' के साथ वीरगति को प्राप्त हुआ तथा रानी पद्मिनी ने अन्य रानियों और स्त्रियों के साथ जौहर किया। अलाउद्दीन ने इस किले का शासन अपने पुत्र खिज्रखां को सौंप दिया एवं इसका नाम बदल कर 'खिज्राबाद' कर दिया।

द्वितीय साका-

यह साका 1534 ईस्वी में राणा विक्रमादित्य के शासनकाल में गुजरात के सुल्तान बहादुरशाह के आक्रमण के समय हुआ था। इस समय यहाँ का शासक विक्रमादित्य नाबालिग था और शासन की बागडोर रानी कर्मावती के हाथ में थी। सुल्तान ने चित्तौडगढ़ की कमजोर स्थिति का फायदा उठाने का प्रयास किया। तब नाबालिग राणा को अपने छोटे भाई उदयसिंह के साथ ननिहाल बूंदी भेज दिया। देवलिया प्रतापगढ़ के रावत बाघसिंह के नेतृत्व में युद्ध लड़ा गया जिसमें वो वीरगति को प्राप्त हुए। इसमें रानी कर्मवती के नेतृत्व में स्त्रियों ने जौहर किया था।
तृतीय साका-

यह 1567 में राणा उदयसिंह के शासनकाल में अकबर के आक्रमण के समय हुआ था जिसमें जयमल और पत्ता के नेतृत्व में चित्तौड़ की आठ हजार की सेना ने मुगल सेना का जमकर मुकाबला किया और स्त्रियों ने जौहर किया था।

बनावट-


स्थापत्य की दृष्टि से चित्तौड़ का दुर्ग निराला हैविशिष्‍ट सुदृढ़ घुमावदार प्राचीर, भव्य सात प्रवेशद्वार, विशाल व उन्नत बुर्ज, महल, मंदिर, दुर्ग, टेढ़ा मेढा सर्पिलाकार मार्ग तथा जलाशय आदि स्वयं इसकी स्‍मारकीय विरासत वर्णित करते हैं, जो राजपूत वास्‍तुकला के उत्‍कृष्‍ट नमूने हैं।

किले के महत्‍वपूर्ण स्‍मारकों का संक्षिप्‍त विवरण इस प्रकार है:-

प्रवेश द्वार व खिड़कियाँ-

  • चित्तौढ़ के किले में प्रवेश के लिए मुख्य प्रवेश द्वार पश्चिम दिशा में है। 
  • इस दिशा में इसके सात प्रवेश द्वार हैं। 
  • प्रथम प्रवेश द्वार पाडनपोल के नाम से जाना जाता है। 
  • इसके बाद भैरव पोल, हनुमान पोल, गणेश पोल, जोड़ला पोल, लक्ष्‍मण पोल तथा अंत में राम पोल है जो 1459 में बनवाया गया था। 
  • प्रथम प्रवेश द्वार के पीछे रावत बाघ सिंह का स्मारक है। 
  • हनुमान पोल व भैरव पोल पर देवताओं की मूर्तियाँ स्थापित है। 
  • इन दोनों द्वारों के मध्य वीर जयमल और कल्ला जी राठौड़ की छतरियां है। 
  • अंतिम प्रवेश द्वार रामपोल पर वीर पत्ता सिसोदिया का स्मारक है। 
  • किले की पूर्वी दिशा में स्‍थित प्राचीन प्रवेशद्वार को सूरज पोल कहा जाता है। 
  • उत्तर और दक्षिण दिशा में लघु प्रवेश द्वार या खिड़कियाँ हैं। 
  • उत्तर दिशा की खिडकी को लाखोटा कहते हैं।


कुम्भा महल-

यह एक पुराना महल था जिसकी मरम्मत महाराणा महाराणा कुम्‍भा (1433-68) ने करवा कर इसे नवीन स्वरुप दिया था, इसलिए इसे कुम्भा महल कहा जाता है। महल में बड़ी पोल तथा त्रिपोलिया नामक द्वारों से प्रवेश किया जाता है जो आगे खुले आंगन में सूरज गोखड़ा, जनाना महल, कंवरपदा के महल की तरफ जाता है। इस महल परिसर के दक्षिणी भाग में पन्‍नाधाय तथा मीराबाई के महल स्‍थित हैं।

पद्मिनी महल-

पद्मिनी महल

राणा रतन सिंह की अप्रतिम सुन्दर रानी पद्मावती (पद्मिनी) के नाम पर इसका नाम रखा गया है। यह महल पद्मिनी तालाब की उत्‍तरी परिधि पर स्‍थित है। ऐसा कहा जाता है कि अलाऊद्दीन खिलजी ने रानी पद्मिनी के अति प्रसिद्ध सौन्‍दर्य को एक शीशे के माध्‍यम से यहीं से देखा था तथा बाद में किले पर आक्रमण किया था। इस तालाब के मध्य एक तीन मंजिला मंडप खड़ा है जो जल महल के रूप में विख्‍यात है।

रतन सिंह महल-

रत्‍नेश्‍वर तालाब के संलग्न यह महल राणा रतन सिंह II (1528-31) का है। इसकी योजना आयताकार है तथा इसमें एक आंगन है जो कक्षों तथा एक मंडप से घिरा है, जिसकी बालकनी दूसरी मंजिल के पूर्वी भाग पर है।

फतेह प्रकाश महल-

इस सुन्दर दो मंजिला महल का निर्माण महाराणा फतेह सिंह (1884-30 ई.) द्वारा करवाया गया था। इस महल के चारों कोनों पर एक-एक बुर्ज है, जो सुन्दर गुम्‍बददार छतरियों से सुसज्‍जित हैं। यह महल आधुनिक भारतीय वास्‍तुकला का एक उत्कृष्ट नमूना है। वर्तमान में इसे एक संग्रहालय के रूप में विकसित किया गया है।

कालिका माता मंदिर-

राजा मानभंग द्वारा 8वीं शताब्‍दी में निर्मित यह मंदिर मूल रूप से सूर्य को समर्पित है, जिसका प्रमाण इस मंदिर के द्वार पाखों के केन्‍द्र में उकेरी गयी सूर्य की मूर्ति से स्‍पष्‍ट होता  है। समय-समय पर इसका जीर्णोद्धार किया गया। इसमें गर्भगृह, अन्‍तराल, एक बंद मंडप तथा एक द्वारमण्डप है। वर्तमान में इसमें कलिका माता या काली देवी मंदिर की प्रमुख देवी के रूप में प्रतिष्ठित है।

समाधीश्‍वर मंदिर-

समाधीश्‍वर मंदिर

यह भगवान शिव को समर्पित है। इसका निर्माण11वीं शताब्‍दी के प्रारंभ में भोज परमार द्वारा करवाया था। बाद में मोकल ने 1428 ई. में इसका जीर्णोद्धार किया। मंदिर में एक गर्भगृह, एक अन्‍तराल तथा एक मुख्‍य मंडप है जिसके तीन ओर अर्थात् उत्‍तरी, पश्‍चिमी तथा दक्षिणी ओर मुख मंडप (प्रवेश दालान) हैं। मंदिर में भगवान शिव की त्रिमुखी विशाल मूर्ति स्‍थापित है।

कुंभस्‍वामी मंदिर-

यह मंदिर मूल रूप से वराह (विष्‍णु का शूकर अवतार) को समर्पित है। इस मंदिर का निर्माण 8वीं शताब्‍दी में करवाया गया था तथा महाराणा कुम्‍भा (1433-68 ई.) द्वारा इसका बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार किया गया। यह मंदिर एक ऊँचे अधिष्‍ठान पर निर्मित है तथा इसमें एक गर्भगृह, एक अन्‍तराल, एक मंडप, एक अर्द्ध मंडप तथा एक खुला प्रदक्षिणा पथ  है। मंदिर के पृष्‍ठ भाग के मुख्‍य आले में वराह की मूर्ति दर्शाई गई है। मंदिर के सामने एक छतरी के नीचे गरुड़ की मूर्ति है। उत्‍तर में एक लघु मंदिर है जिसे मीरा मंदिर के नाम से जाना जाता है।

सात बीस देवरी-

27 जैन मंदिरों का यह समूह एक अहाते के बीच स्‍थित है जिसे 1448 ई. में बनवाया गया था। ये 27 जैन मंदिर स्‍थानीय रूप से ''सात बीस देवरी'' के नाम से प्रसिद्ध है। प्रमुख मंदिर में गर्भगृह, अंतराल, मंडप, सभा मंडप तथा मुखमंडप स्थित हैं। परिसर के पूर्व में दो पूर्वोन्‍मुख मंदिर है।

कीर्ति स्‍तंभ-

विजय स्तम्भ
यह शानदार स्मारक स्‍थानीय रूप से विजय स्‍तंभ के रूप में जाना जाता है। मांडू के सुल्तान पर विजय के उपलक्ष्य में इसका निर्माण महाराणा कुम्‍भा द्वारा 1440 ई. में प्रारंभ करवाया था, जो 1448 ई. में पूर्ण हुआ। भगवान विष्‍णु को समर्पित यह स्तम्भ 37.19 मीटर ऊंचा है तथा इसमें नौ मंजिले हैं। ये नौ मंजिल या नौ-खंड नवनिधियों के प्रतीक है। इसमें ब्रह्मा, विष्णु, शिव-पार्वती, आदि देवी-देवताओं के अलावा रामायण व महाभारत के पात्रों की प्रतिमाएं उत्कीर्ण है। सबसे ऊपर की मंजिल में चित्‍तौड़ के शासकों के जीवन तथा उपलब्‍धियों का विस्‍तृत क्रमवार लेखा-जोखा उत्‍कीर्ण है, जिसे राणा कुम्‍भा की सभा के विद्वान अत्री ने लिखना शुरू किया था तथा बाद में उनके पुत्र महेश ने इसे पूरा किया। इसकी व्‍यवस्‍थित सीढ़ियों द्वारा कोई भी व्‍यक्‍ति सबसे ऊपर की मंजिल तक पहुंच सकता है। इस स्तम्भ के वास्‍तुविद् 'सूत्रधार जैता' तथा उसके तीन पुत्र- नापा, पुजा तथा पोमा के नाम पांचवीं मंजिल में उत्‍कीर्ण हैं।

जैन कीर्ति स्‍तंभ-
जैन कीर्ति स्तम्भ

24.50 मीटर ऊंचाई वाला यह छह मंजिला टॉवर प्रथम जैन तीर्थंकर आदिनाथ को समर्पित है। इसका निर्माण श्रेष्‍ठी जीजा द्वारा 1300 ई. में करवाया गया था। यह स्तम्भ एक ऊँचे उठे हुए चबूतरे पर निर्मित है तथा इसमें अन्दर व्‍यवस्‍थित सीढ़ियां हैं। निचली मंजिल में चारों दिशाओं में आदिनाथ की खड़ी प्रतिमाएं बनी हैं। ऊपर की मंजिलों में जैन देवताओं की सैकड़ों छोटी मूर्तियां स्थापित हैं।

गौमुख कुंड-

गौमुख कुंड
गौमुख कुंड समाधीश्‍वर मंदिर के दक्षिण में पश्‍चिमी परकोटे से सटा एक विशाल, गहरा, शैलकृत आयताकार जलाशय है। इसमें वर्षपर्यंत एक छोटी प्राकृतिक गुफा से बिल्‍कुल स्‍वच्‍छ जल की भूमिगत धारा गोमुख (गाय के मुख के आकार) से बहती है इसलिए इसका नाम गौमुख है।
चित्तौडगढ़ दुर्ग में अन्‍य हवेलियों, स्मारक, महलों तथा बावडियों-तालाबों में निम्नांकित है-
  • कंवरपदा के खंडहर,
  • भामाशाह की हवेली,
  • सलूम्बर, रामपुरा व अन्य ठिकानों की हवेलियाँ,
  • आल्‍हा स्मारक,
  • फत्‍ता तथा जयमल, खातन का महल,
  • पुरोहित जी की हवेली,
  •  हिंगलू आहाड़ा के महल,
  • रत्नेश तालाब,
  • कुंभ सागर,
  • हाथी कुंड,
  • मीरा मंदिर के सामने  रैदास छतरी ,
  • श्रृंगार चौरी
  • भीमताल नामक बड़ा तालाब,
  • झाली-बाव (पाड़न पोल के पास उदयसिंह की झाली रानी द्वारा निर्मित बावड़ी)
  • चित्रांग मोरी तालाब (राजटीला नामक स्थान पर)
  • तोपखाना आदि।

चित्तौडगढ़ की वास्तु व्यवस्था से स्पष्ट होता है कि इस दुर्ग में रानियों के लिए रनिवास, राज-परिवार के लिए महल, भव्य मंदिर, अथाह जल संचय कर सकने वाले जलाशय, विशाल बावड़ियां, शस्त्रागार, अन्न भंडार, गुप्त सुरंग के अलावा प्रजा के लिए कई सुविधाएँ विद्यमान थी




Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन...

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋत...

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली...