भूकंप का अर्थ - साधारण भाषा में भूकंप का अर्थ है - पृथ्वी का कंपन । यह एक प्राकृतिक घटना है। ऊर्जा के निकलने के कारण तरंगें उत्पन्न होती हैं , जो सभी दिशाओं में फैलकर भूकंप लाती हैं। ''पृथ्वी के भूपटल में उत्पन्न तनाव का , उसकी सतह पर अचानक मुक्त होने के कारण पृथ्वी की सतह का हिलना या कांपना , भूकंप कहलाता है।'' भूकंप विज्ञान ( सिस्मोलॉजी ) - विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत भूकंप का अध्ययन किया जाता है , भूकंप विज्ञान (सिस्मोलॉजी) कहलाती है और भूकंप विज्ञान का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों को भूकंपविज्ञानी कहते हैं। अंग्रेजी शब्द ‘ सिस्मोलॉजी ’ में ‘ सिस्मो ’ उपसर्ग ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ भूकंप है तथा लोजी का अर्थ विज्ञान है। भूकंपविज्ञानी भूकंप के परिमाण को आधार मानकर पता लगते है कि इसकी व्यापकता कितनी हैं। पृथ्वी में कंपन क्यों होता है ? विवर्तनिक भूकंप या टैक्टोनिक प्लेट सिद्धांत- इसे समझने के लिए हमें पृथ्वी की संरचना को समझना होगा। पूरी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। इन प्लेटों के नीचे तरल पदार्थ...