सामान्य विज्ञान के 20 महत्वपूर्ण तथ्य -
1. मनुष्य के रक्त को एण्टीजेंस के आधार पर बाँटा गया है- चार भागों में
2. सभी मनुष्यों में भिन्न-भिन्न रक्त समूह होने का कारण- प्रोटीन व एण्टीजेंस
3. मानव शरीर के रक्त परिसंचरण में भाग लेने वाला अंग- धमनियाँ, शिराएँ व हृदय
4. मानव शरीर में रक्त का द्रव्यमान- 09 प्रतिशत
5. रक्त का लाल रंग किसके कारण होता है- हिमोग्लोबिन के
6. मनुष्य रक्त में हिमोग्लोबिन का मुख्य कार्य- ऑक्सीजन को शरीर में ले जाना
7. एक घन मिली. रक्त में लाल रक्त कणिकाओं की संख्या- 50 लाख
8. लाल रक्त कणिकाओं की उत्पत्ति होती है - तिल्ली में
9. रोगाणुओं को नष्ट करने की विशेष क्षमता होती है- श्वेत रुधिर कणिकाओं में
10. रक्त द्रव्य में पानी का प्रतिशत- 90 प्रतिशत
11. रक्त के कोई दो कार्य- संपूर्ण शरीर में ऑक्सीजन पहुँचाना, शरीर की जीवाणुओं से रक्षा करना, पोषक तत्त्वों को समस्त उत्तकों तक पहुँचाना ।
12. 'ओ' रक्त समूह सभी को दिया जा सकता है अतः इसे कहते हैं - सार्वत्रिक दाता
13. "ए-बी" रक्त समूह है - सार्वत्रिक आदाता (सभी से लेने वाला)
14. विटामिन- के की कमी से क्रिया नहीं होती है - रक्त में स्कंदन की
15. रक्त का 'आर एच फैक्टर' पाया जाता है - लाल रक्त कणिकाओं में
16. आजकल ब्लड बैंकों में किस रूप में रखा जाता है - 'रक्त प्लाज्मा' के रूप में
17. भारत में प्रक्षेपास्त्र तकनीक के जनक- डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम
18. संतुलित आहार की मात्रा का निर्धारण किस आधार पर किया जाता है- व्यक्ति की आयु, लिंग, व्यक्ति की लम्बाई व कार्यानुसार
19. संतुलित आहार से प्राप्त होने वाली कैलोरी की मात्रा होती है - 2958 कैलोरी
20. शारीरिक श्रम करने वाले व्यक्ति को सर्वाधिक कैलोरी की आवश्यकता होती है ।
Very nice Post Thanks, you also can get all information about Udaipur News, People, Travel, Hotels, Restaurants, Education and Shopping in Udaipur City.
ReplyDeleteThanks Varsha Ji..
DeleteYour blog of Udaipur is also nice..
Delete