Skip to main content

विज्ञानी और शिक्षाविद विधानसभा अध्यक्ष- डॉ. सी.पी. जोशी

प्रसिद्ध कांग्रेस नेता और विज्ञानी शिक्षाविद डॉ. सी.पी. जोशी सर्वसम्मति से बने विधानसभा अध्यक्ष


राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा ने 16 जनवरी बुधवार को सर्वसम्मति से पुष्टिमार्गीय नगरी नाथद्वारा के विधायक प्रसिद्ध कांग्रेस नेता और विज्ञानी शिक्षाविद डॉ. सी.पी. जोशी को विधानसभा का अध्यक्ष चुना। इससे पहले सदन के नेता श्री अशोक गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए श्री सी.पी. जोशी के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका अनुमोदन प्रतिपक्ष के नेता श्री गुलाब चंद कटारिया ने किया। श्री सचिन पायलट, श्री राजेन्द्र राठौड़, श्री महादेव सिंह, श्री कान्ति प्रसाद और श्री राजेन्द्रसिंह गुढ़ा ने भी श्री जोशी के नाम का प्रस्ताव किया, जिनका अनुमोदन श्रीमती वसुन्धरा राजे, डॉ. महेश जोशी, श्री बाबूलाल नागर एवं श्री हनुमान बेनीवाल ने किया। इसके पश्चात सदन द्वारा सर्वसम्मति से श्री सी.पी. जोशी को विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया।

श्री जोशी को सदन के नेता श्री अशोक गहलोत और उप नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य आसन तक लेकर आए। इसके पश्चात् उन्होंने आसन ग्रहण किया। 
राज्यपाल श्री कल्याण सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भी डॉ. सी.पी. जोशी को बधाई दी- 
राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष श्री सी.पी. जोशी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।  

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भी श्री सीपी जोशी को सर्वसम्मति से पंद्रहवीं विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद सदन के नेता के रूप में उन्हें अपनी एवं पूरे सदन की ओर से बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री जोशी को विधायक, सांसद, मंत्री और केन्द्रीय मंत्री के रूप में कार्य करने का 38 साल का लम्बा अनुभव रहा है। अपनी योग्यता, कुुशलता, ज्ञान, निर्णय लेने की क्षमता तथा व्यापक संसदीय अनुभव से वे इस सदन की गरिमा को और बढ़ाएंगे। श्री गहलोत ने कहा कि सभी ने सर्वसम्मति से श्री जोशी को विधानसभाध्यक्ष के रूप में चुना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे अध्यक्ष के रूप में सत्ता पक्ष, प्रतिपक्ष तथा निर्दलीय सहित सभी सदस्यों की बात सुनकर उचित एवं निष्पक्ष निर्णय करेंगे और उनका कार्यकाल सदन संचालन की गौरवशाली परम्पराओं को और अधिक समृद्ध और सशक्त बनाने वाला साबित होगा। 

विधानसभा अध्यक्ष श्री सी.पी. जोशी का जीवन परिचय

Name - Sh. C.P. Joshi
Father's Name - Shri Bhudev Prasad Joshi
Date of Birth - 29 July, 1950
Birth Place - City Nathdwara, District Rajsamand
Education - M.Sc.(Physics), M.A. (Psychology), LL.B., Ph.D
Marital Status - Married
Occupation - Professor
Constituency - Nathdwara, Distt. Rajsamand
Party - Indian National Congress (INC)

डॉ सीपी जोशी की 1966 तक की विद्यालयी शिक्षा दीक्षा श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में हुई। इसके पश्चात उच्च शिक्षा के लिए वे उदयपुर चले गए जहाँ उन्होंने भूगर्भ विज्ञान में बीएससी करने के बाद भौतिक विज्ञान में एमएससी किया। विज्ञान में रुचि होने के साथ साथ उनकी रुचि विद्यार्थी राजनीति में रही। महाविद्यालय में अध्ययन के साथ साथ वे छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। एमएससी के दौरान पहले वर्ष वे महाविद्यालय के उपाध्यक्ष बने तथा अगले वर्ष अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उनका विद्यार्थी सफर व छात्र राजनीति की यात्रा एमएससी के बाद भी थमी नहीं और मनोविज्ञान में अपनी रुचि चलते उन्होंने मनोविज्ञान में एमए में प्रवेश लिया। मनोविज्ञान पढ़ते पढ़ते वे राजनीति का मनोविज्ञान भी सीख गए तथा इस दौरान उन्होंने उदयपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। विश्वविद्यालय अध्यक्ष रहते हुए उनका राजनीति से संपर्क और सुदृढ़ हो गया। इसके बाद वे उसी विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के प्राध्यापक के पद पर चयनित हुए। उन्होंने इसके अलावा उन्होंने पहले एलएलबी किया और फिर मनोविज्ञान में पीएचडी करके डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त की। युवा सी पी जोशी की वक्तृत्व कला और सांगठनिक क्षमता को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया के आशीष से महज 29 वर्ष की उम्र में सन 1980 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से विधानसभा का टिकट मिला और विजय हासिल कर वे पहली बार विधानसभा पहुंचे। तब से लेकर अब तक पाँच बार विधायक और एक बार लोकसभा सदस्य बन चुके हैं। विधायक के रूप में राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री तथा एमपी के रूप में केंद्र सरकार में केबिनेट मंत्री रह चुके हैं जिनका विवरण आगे दिया गया है-

Membership of Legislature -
1980 - 1985 Member, 7th Rajasthan Legislative Assembly
1985 - 1990 Member, 8th Rajasthan Legislative Assembly
1998 - 2003 Member, 11th Rajasthan Legislative Assembly
2003 - 2008 Member, 12th Rajasthan Legislative Assembly
2009 - 2014 Member, 15th Lok Sabha (Bhilwara Parliamentary Constituency)
2018 - Cont. Member, 15th Rajasthan Legislative Assembly

Positions Held -

1980 - 1983

Member, Estimates Committee ‘B’, Rajasthan Legislative Assembly

1982 - 1985

Member, Consultative Committee on Finance, Taxation, Excise, Education, Language, Waqf Department, Rajasthan Legislative Assembly

1983 - 1988

Member, Committee on Public Accounts, Rajasthan Legislative Assembly

1985 - 1990

Chairman, Committee on Privileges, Rajasthan Legislative Assembly

1998 - 2003

(a) Minister (7.12.1998 to 14.5.2002) 

(1) Rural Development and Panchayati Raj, 

(2) Specific Planning Organization, 

(3) Integrated Rural Development, 

(4) Primary and Secondary Education, 

(5) Language, 

(6) College and University Education and 

(7) Technical Education


(b) Minister (14.5.2002 to 25.1.2003) Policy Making


(c) Minister (14.5.2002 to 04.12.2003 

(1) Planning (Manpower), 

(2) Economic and Statistics, 

(3) Public Health Engineering, 

(4) Ground Water, 

(5) Science and Technology and 

(6) Information Technology and Communication, Govt. of Rajasthan

2004 - 2005

Member, Committee on Public Undertakings, Rajasthan Legislative Assembly
Chairman, Committee on Public Accounts, Rajasthan Legislative Assembly

2009 - 2013

(a) Union Minister (22 May 2009 - 18 Jan 2011) Rural Development and Panchayati Raj


(b) Union Minister (19 Jan 2011 - 15 Jun 2013) Road Transport and Highways


(c) Union Minister (22 Sep 2012 - 28 Oct 2012) Railways (Additional Charge)


(d) Union Minister (11 May 2013 - 15 Jun 2013) Railways (Additional Charge)

2019 to Cont.

Speaker, Rajasthan Legislative Assembly (16.01.2019 to cont.)


Political Positions -

- Joint Secretary, Rajasthan Pradesh Congress Committee
Member, All India Congress Committee
President, Rajasthan Pradesh Congress Committee

Miscellaneous -

- (1) Professor - Mohanlal Shukhadia University, Udaipur
(2) Member - Syndicate, Rajasthan University
(3) Member - Board of Management, Udaipur University, Udaipur
(4) Member - Consultative Committee on Tendu Leaves
(5) President - Rajasthan Cricket Association (RCA)

Foreign Visits - बांग्लादेश
(Bangladesh)
 
शिक्षक पिता श्री भूदेव प्रसाद जोशी तथा माता सुशीला देवी के परिवार में 6 भाई और बहन हैं। उनकी पत्नी डॉ हेमलता जोशी ज्योग्रॉफ़ी की लेक्चरर हैं तथा बेटे ने सिम्बॉयोसिस से लॉ किया है। 

नाथद्वारा से सीपी जोशी साल 2008 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कल्याण सिंह चौहान से मात्र एक वोट से हार गए थे  इसके बाद उन्होंने साल 2009 में भीलवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ जिसमें उन्हें भारी मतों से जीत हासिल हुई थी।  वह पहली बार सांसद बने थे  लेकिन उनकी योोग्यता को देेेखते हुए उन्हें पंचायती राज केेेबिनेट मंत्री बनाया गया। इस पद पर वे 2009 से 2011 तक रहे। इसके बाद उन्होंने 2011 से 2013 तक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भी संभाला है। 2012 में मुकुल रॉय के रेलमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सीपी जोशी को रेल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
Address - A-621, Govind Marg, Malviya Nagar, Jaipur (Rajasthan)

स्रोत- https://rajassembly.nic.in/
http://www.dipr.rajasthan.gov.in/

Comments

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन...

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋत...

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली...