Rajasthan Gk Online Test
प्रश्न 1 आभानेरी उत्सव किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(अ) जयपुर जिले में
(ब) दौसा ज़िले में
(स) नागौर ज़िले में
(द) सीकर ज़िले में
उत्तर
प्रश्न 2 एक हजार वर्ष से भी अधिक पुरानी बावड़ी ‘‘चाँद बावड़ी’’ कहाँ स्थित है?
(अ) आभानेरी में
(ब) बूंदी में
(स) नाथद्वारा में
(द) झुंझुनू में
उत्तर
प्रश्न 3 कजली तीज मनाई जाती है?
(अ) श्रावण माह कृष्ण पक्ष में
(ब) श्रावण माह शुक्ल पक्ष में
(स) भाद्रपद माह कृष्ण पक्ष में
(द) भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष में
उत्तर
प्रश्न 4 मारवाड़ का प्रताप किसे कहा जाता है?
(अ) राव चंद्रसेन को
(ब) मोटा राजा उदयसिंह को
(स) जसवंत सिंह को
(द) मल्लिनाथ को
उत्तर
प्रश्न 5 राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति कब घोषित हुई थी?
(अ) 17 मार्च 1977 को
(ब) 24 जून 1978 को
(स) 18 दिसंबर 1980 को
(द) 12 मार्च 1980 को
उत्तर
प्रश्न 6 राजस्थान राज्य अभिलेखागार का मुख्यालय है?
(अ) जोधपुर में
(ब) जयपुर में
(स) बीकानेर में
(द) उदयपुर में
उत्तर
प्रश्न 7 बीहड़ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में है?
(अ) बीकानेर में
(ब) भरतपुर में
(स) धौलपुर में
(द) अलवर में
उत्तर
प्रश्न 8 राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कौन है?
(अ) डॉ सी पी जोशी
(ब) सुमित्रा सिंह
(स) राव राजेंद्र सिंह
(द) कैलाश मेघवाल
उत्तर
प्रश्न 9 राज्य मानवाधिकार आयोग (Human rights commission) के अध्यक्ष कौन हैं?
(अ) प्रकाश टाटिया
(ब) आकाश टाटिया
(स) राजीव टाटिया
(द) प्रकाश गुप्ता
उत्तर
प्रश्न 10 सौ द्वीपों का शहर किसे कहते है?
(अ) उदयपुर को
(ब) बांसवाडा को
(स) कोटा को
(द) सिरोही को
उत्तर
thanks for sharing with us, keep posting, and please do a post on Gk rajasthan in hindi also
ReplyDeleteGood ...
DeleteCatestseries institutes are conducting the Icai Mock Test Series for CA students' preparation. A right decision to opt for the Best CA inter test series will help in getting a good score in the ICAI-CA Exams. So one needs to wisely choose the Icai Mock Test Series. CA Series has launched its Test Series platform for training and empowering the students to score well in the main exams. With Catestseries.
ReplyDeleteIcai mock test series – Catestserie. We are organizes Icai mock test series for May 2019, Nov 2019 and May 2020 Attempt for all CA Levels for ICAI IPCC, Inter and Final exams.
ReplyDelete