राजस्थान सरकार की आपकी बेटी योजना
क्या है आपकी बेटी योजना और कैसे करें आवेदन -
बालिका शिक्षा बढ़ावा देने के लिए यह योजना बालिका शिक्षा फाउण्डेशन, पुस्तक भवन झालाना डूंगरी, जयपुर द्वारा चलायी जा रही है। आपकी बेटी योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 में पढ़ने वाली गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की ऐसी बालिकाएँ आर्थिक सहायता के लिए पात्र होती है , जिनके माता-पिता में से दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो। इसके लिए विद्यालय के संस्था प्रधान के माध्यम से संबंधित बालिका से फॉर्म भरवाकर (मृत्यु प्रमाण पत्र, बी.पी.एल. राशन कार्ड प्रति तथा गत कक्षा की अंक तालिका के साथ) जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भिजवाना होता है।कितनी मिलती है सहायता राशि-
राज्य सरकार ने सत्र 2019-20 में ‘‘आपकी बेटी योजना‘‘ के तहत कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत बालिकाओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 2100 रुपये तथा कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया है। अब इन बालिकाओं को सत्र 2019-20 से बढ़ी हुई आर्थिक सहायता राशि प्राप्त होगी।
पूर्व में इस योजना के तहत राजकीय विद्यालय
में कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत बालिकाओं को 1100 रुपये तथा कक्षा 9 से 12
में अध्ययनरत बालिकाओं को 1500 रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही थी। योजना
के प्रारंभ से सत्र 2018-19 तक सहायता राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।
आपकी बेटी योजना हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप
बालिका शिक्षा फाउण्डेशन जयपुर
2-2ए, पुस्तक भवन झालाना डूंगरी, जयपुर
सचिव बालिका शिक्षा फाउण्डेशन जयपुर फोटो
2-2ए, पुस्तक भवन झालाना डूंगरी, जयपुर
आपकी बेटी योजना हेतु आवेदन पत्र सत्र- 2018-19
(केवल प्रथम वरियता:- गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की ऐसी बालिकाएॅ जिनके माता-पिता में से दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो के लिए)1 छात्रा का नाम-
2 पिता का नाम-
3 माता का नाम-
4 राजकीय विद्यालय का नाम-
5 कक्षा-
6 जन्म तिथि-
7 घर का पता-
8 बीपीएल कार्ड नं.(प्रति संलग्न करें)-
9 माता या पिता अथवा दोनों निधन के सम्बन्ध में उल्लेख (प्रमाण पत्र संलग्न करें)
10 अनु.जाति/जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग/सामान्य
11 बैंक का नाम व शाखा-
12 खाता सं एवं आइ. एफ़. एस. कोड-
13 भामाशाह कार्ड नं-
छात्रा के हस्ताक्षर संस्था प्रधान के हस्ताक्षर मय मोहर
संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र
प्रमाणित किया जाता हैं कि कुमारी ...................................... जो की कक्षा...... में अध्ययनरत हैं। उक्त छात्रा आपकी बेटी योजना के अन्तर्गत प्रथम वरियता में सम्मिलित किये जाने की पात्रता रखती हैं। अतः छात्रा को आर्थिक सहायता प्रदान करने की अभिशंषा की जाती हैं।जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर मय मोहर
आपकी बेटी योजना हेतु आवेदन पत्र |
Harish
ReplyDeleteThanks
Delete9711080832
ReplyDelete:)
Delete(h)
Delete