भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर (राजस्थान)
Indian Institute of Handloom Technology (IIHT), JODHPUR (Rajasthan)
जोधपुर का भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान [Indian Institute of Handloom Technology (IIHT)] भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के के बैनर तले विकास आयुक्त और हथकरघा विभाग के तत्वावधान में 16 सितंबर 1993 को भारत के विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्र के हथकरघा उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए अस्तित्व में आया। IIHT जोधपुर में वस्त्र उद्योग और समाज का नेतृत्व करने के लिए प्रबुद्ध पेशेवर बनने के लिए छात्रों को शिक्षित किया जाता है। संस्थान द्वारा हथकरघा और वस्त्र प्रौद्योगिकी में विश्व स्तर की गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के लिए छात्रों पर व्यक्तिगत ध्यान देने के साथ चरित्र निर्माण के मूल्यों को अंकित करने का प्रयास किया जाता है। संस्थान वर्तमान में नयापुरा, चोखा रोड, चोखा, जोधपुर के अपने स्वयं के भवन में संचालित हो रहा है।दृष्टि (Vision)-
जोधपुर वस्त्र उद्योग और समाज का नेतृत्व करने के लिए प्रबुद्ध पेशेवर बनने के लिए छात्रों को शिक्षित करना। हथकरघा और वस्त्र प्रौद्योगिकी में विश्व स्तर की गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के लिए छात्रों पर व्यक्तिगत ध्यान देने के साथ चरित्र निर्माण के मूल्यों को अंकित करना।
मिशन -
संस्थान का मिशन हथकरघा / वस्त्र उद्योग के लिए उच्च गुणवत्ता वाले तकनीकी व प्रबंधकीय जनशक्ति की आपूर्ति करना है और हथकरघा / वस्त्र उद्योग के सतत विकास के लिए अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रम संचालित करना तथा वस्त्र उद्योग के साथ निकट संपर्क बनाए रखना है ताकि उद्योगों में कार्यरत प्रोफेशनल्स बदलते तकनीकी और पर्यावरणीय वैश्विक परिवर्तनों का सामना करने में सक्षम हो सके।
उद्देश्य -
क) प्रयोगात्मक और अनुसंधान कार्यक्रमों संचालित करना।
ख) हथकरघा उद्योग के लिए प्रशिक्षण के उच्चतम संभव तकनीकी मानकों को पूरा करने के लिए और हथकरघा क्षेत्र में नियोजित किए जाने वाले तकनीकी कर्मियों के लिए अल्पावधि और दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करना।
ग) संस्थानों एवं हथकरघा उत्पादन इकाइयों के बीच निकटतम संभावित संपर्क बनाने के लिए सेवा के चैनलों को तैयार करना।
संचालित पाठ्यक्रम -
क्र.सं. | पाठ्यक्रम का नाम | अवधि | प्रवेश हेतु योग्यता |
1. | हथकरघा और वस्त्र प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा | 3 वर्ष | 10 वीं उत्तीर्ण |
राजस्थान से जुडे कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न 👇👇👇
ReplyDeleteClick Here
Good.
Deletegreat and best content thanks for Sharing the amazing Content with us
ReplyDeletehandicraft factory in jodhpur
need cottons fabric weaver at jodhpur
ReplyDeletesalumber (udaipur hatkargha society)
Girish parmar from mumbai
9324256262
pls share contact for cottons fabric weaver
ReplyDeletejodhpur
hatkargha societies of salumber at udaipur