राजस्थान निर्यात पुरस्कार योजना के आवेदन की अंतिम तिथि सात दिसंबर-
उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने 30 नवंबर को घोषणा
की है कि प्रदेश में निर्यात को बढ़ावा देने और निर्यातकों को प्रोत्साहित
करने के लिए निर्यात पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके लिए राज्य निर्यात पुरस्कार
योजना जारी की गई है। इन निर्यात पुरस्कारों के लिए 7
दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं।
- राज्य सरकार ने पिछले दिनों ही प्रदेश में राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद और राजस्थान निर्यात संवर्धन समन्वय परिषद का गठन करते हुए इनमें निर्यातकों को भी प्रतिनिधित्व देने का निर्णय किया है।
- राज्य स्तरीय निर्यात पुरस्कारों को विभिन्न 15 श्रेणियों में विभाजित किया गया है।
- इनमें निर्यात टर्न ओवर और निर्यात ग्रोथ के आधार पर कुल 32 पुरस्कार दिए जाएंगे।
- इसके साथ ही राज्य स्तरीय निर्यात पुरस्कारों के साथ ही प्रतिवर्ष एक निर्यातक को लाइफटाइम एचिवमेंट एक्सपोर्ट रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
- राजस्थान निर्यात पुरस्कार दिए जाने से प्रदेश से निर्यातकों को प्रोत्साहिन मिलने के साथ ही निर्यातकों में स्वस्थ्प प्रतिस्पर्धा होगी और इससे प्रदेश से निर्यात में भागीदारी बढ़ेगी।
राजस्थान निर्यात पुरस्कार
योजना को व्यावहारिक बनाते हुए निर्यात के सभी क्षेत्रों का समावेश करते
हुए 15 श्रेणियां बनाई गई है। इनमें प्रत्येक वर्ग में एक सर्वाधिक
निर्यात व दूसरी निर्यात ग्रोथ दर के लिए पुरस्कार दिए जायेंगे -
- कृषि आधारित, खाद्य प्रसंस्करण, जैविक खाद्य उत्पाद,
- गलीचा, दरी एवं उन आधारित,
- सोना, चांदी, प्लेटिनम, कृत्रिम आभूषण,
- मूल्यवाद एवं अर्धमूल्यवान पत्थर,
- हस्तशिल्प,
- खनिज आधारित उत्पाद,
- वस्त्र,
- सिले सिलाये वस्त्र,
- इलेक्ट््रोनिक्स एवं कम्प्यूटर हार्डवेयर,
- अभियांत्रिकी,
- रसायन, दवाइयां एवं संबद्ध उत्पाद,
- कम्प्यूटर साफ्टवेयर, केपीओ, बीपीओ, पर्यटन, स्वास्थ्य एवं सेवा क्षेत्र,
- महिला उद्यमी निर्यातक इकाई,
- विदेशी सैलानियोंं को काउंटर बिक्री में
- विविध - इसमें चर्म, मेटल एवं उपरोक्त वर्गों में शामिल नहीं होने वाले अन्य उत्पाद श्रेणी में दो सर्वाधिक निर्यातकों और दो सर्वाधिक ग्रोथ के आधार पर चार पुरस्कार।
- इस प्रकार कुल 32 निर्यात पुरस्कार दिए जाएंगे।
- राज्य में प्रतिवर्ष एक इकाई को लाइफ टाइम एचिवमेंट एक्सपोर्ट रत्न पुरस्कार दिया जाएगा।
- राजस्थान निर्यात पुरस्कार 2018-19 के लिए निर्धारित प्रपत्र में 7 दिसंबर तक जिले के जिला उद्योग केन्द्र या ईमेल के माध्यम से संयुक्त निदेशक उद्योग निर्यात को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन भिजवाया जा सकता है।
- राजस्थान निर्यात पुरस्कार योजना Rajasthan Niryat Puraskar Yojna की विस्तार से जानकारी विभागीय वेबसाइट पर link http://industries.rajasthan.gov.in/content/dam/industries/CI/ExportAwardScheme.pdf पर उपलब्ध है।
- राजस्थान निर्यात पुरस्कार दिसंबर माह में वितरित किए जाने की योजना है।
Nios on Demand exam
ReplyDeletePatrachar Vidyalaya Admission
Nios online form
BBA Admission
CRSU B.ed Admission
Nios on Demand exam
ReplyDeletePatrachar Vidyalaya Admission
Nios online form
BBA Admission
CRSU B.ed Admission