आकाश से सतह पर उतारे जा सकने वाले कंटेनर ‘सहायक-एनजी’ का पहला उड़ान परीक्षण
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारतीय नौसेना के साथ आज गोवा तट से कुछ दूर समुद्र में ‘सहायक-एनजी’ का पहला सफल उड़ान परीक्षण सम्पन्न किया। सहायक-एनजी भारत का पहला स्वदेशी तौर पर डिजाइन और विकसित किया गया ऐसा कंटेनर है, जिसे आकाश से सतह पर उताया जा सकता है। यह परीक्षण भारतीय नौसेना के आईएल- 38एसडी विमान से किया गया।
भारतीय नौसेना ने इसकी परिचालन लॉजिस्टिक क्षमता में वृद्धि करने और तट से 2,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर तैनात पोतों को महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग भंडारण सुविधा मुहैया कराने के लिए यह परीक्षण किया।
इस
सहायक-एनजी कंटेनर का विकास डीआरडीओर की दो प्रयोगशालाओं – विशाखापत्तनम
स्थित एनएसटीएल और आगरा स्थित एडीआरडीई ने अपने उद्योग साझेदार मैसर्स
अवान्टेल के साथ मिलकर किया है। मैसर्स अवान्टेल ने इसके लिए जीपीएस
समेकन का काम किया है। सहायक-एनजी, सहायक एमके-1 का आधुनिक संस्करण है। नव
विकसित जीपीएस समर्थित कंटेनर 50 किलोग्राम तक वजन ले जाने में सक्षम है
और इसे किसी भारी विमान से सतह पर उतारा जा सकता है।
यह पुर्जो और भंडारों को इकट्ठा करने के लिए तट के करीब आने के लिए जहाजों की आवश्यकता को कम करता है।
रक्षा विभाग के अनुसंधान एवं विकास सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों, भारतीय नौसेना और उसके सहायक उद्योग साझीदार को इस सफल परीक्षण के लिए बधाई दी।
प्रश्न - आईएल-38 एसडी विमान से गिराए गए भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित एयर ड्रॉपड कंटेनर का नाम बताइये ?
A.सहायक-एनजी
B.विश्वास-एनजी
C.आई एन ऐस -एनजी
D.करंज-एनजी
उत्तर – A. सहायक-एनजी
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार