'Aparajita Center(OSCMCW)'
"अपराजिता (OSCMCW) केंद्र"
(Rajasthan GK For RAS Mains & other Competition Exams)
अपराजिता: वन स्टॉप क्राइसिस मैनेजमेन्ट सेंटर फॉर वीमेन- अपराजिता: वन स्टॉप क्राइसिस मैनेजमेन्ट सेंटर फॉर वीमेन (OSCMCW) केंद्र का उद्घाटन दिनांक 30 अगस्त , 2013 को राजकीय जयपुरिया अस्पताल , जयपुर में किया गया था। इस केंद्र का उद्देश्य हिंसा अथवा उत्पीडऩ की शिकार महिला को एक ही स्थान पर चिकित्सकीय , पुलिस , विधिक , परामर्श सेवाएं तथा अस्थायी आवास जैसी सुविधाएं एकल खिडक़ी के माध्यम से प्रदान करना है। यह विभिन्न विभागों जैसे- महिला एवं बाल विकास विभाग , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग , गृहृ विभाग , सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग , राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जिला प्रशासन तथा स्वयं सेवी संस्थाओं का एक समन्वित प्रयास है। यह केंद्र 24 घण्टे संचालित किये जाने का प्रावधान है। इस केंद्र के दूरभाष नम्बर 0141-2553763/2553764 है। पीड़ित महिला के सीधे ही केंद्र पर आने अथवा उसे किसी अन्य माध्यम जैसे अस्पताल की आपातकालीन इकाई द्वारा , पुलिस स्टेशन , स्वयं सेवी संस्थान या घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत नियुक्त संरक्षण अधिकारी द्वारा इस केंद्र पर रैफर किया ज...