जयपुर परिधान एक्सपो में अलमलाबीस को पहला पुरस्कार- जयपुर। भारत सरकार के एमएसएमई व राज्य के उद्योग विभाग द्वारा बाइस गोदाम में आयोजित जयपुर परिधान एक्सपो,19 में श्रेष्ठ स्टाॅलों को सम्मानित किया गया है। एमएसएमई के स्थानीय निदेशक एमके सारस्वत ने अलमलाबीस की सारिया को पहला पुरस्कार दिया। सारिया को सभी वर्गों में श्रेष्ठ परफोरमेंस के लिए पुरस्कृृत किया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक प्रदीप ओझा, जयपुर एम्ब्रायडरी एसोसिएशन के महासचिव सत्येन्द्र गुप्ता, टेटली कुर्तीज के कुलप्रित सिंह सहित अन्य अधिकारी व प्रतिभागी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs