सस्ती एवं सुगम ढंग से सूचना प्रौद्योगिकी को जन जन तक पहुँचाने के लिए विद्यार्थियों को कम कीमत पर लैपटाप उपलब्ध कराने की केन्द्र सरकार की परिकल्पना छह वर्ष बाद आखिर 6 अक्टूबर को उस समय साकार हुई, जब देश के सबसे सस्ते टैबलेट पीसी 'आकाश' को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा औपचारिक रूप से प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा एक समारोह में 500 छात्रों को यह सस्ते उपकरण प्रदान किए। लिनक्स पर आधारित इस पीसी में अधिगम को सुगम बनाने के लिए ब्राडबैंड इंटरनेट, वीडियो कांफ्रेंसिग तथा मीडिया प्लेयर जैसे आधुनिकतम अनुप्रयोग भी उपलब्ध है। त्वरित ऐप्लीकेशन के लिए इसमें कोर ग्राफिक्स एक्सीलेटर लगाया गया है। इस उपकरण को वाई-फाई से जोड़ा जा सकता है और यह 3 जी मोडम को भी सपोर्ट करेगा। इसमें दो यूएसबी पोर्ट की भी सुविधा है। इसे कीबोर्ड, वेबकैम और अन्य जरूरी उपकरणों को भी इसमें जोड़ा जा सकता है। इस कम्प्यूटर का विकास मानव संसाधन विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय स्कूली शिक्षा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी योजना (एन.एस.ई.आई.सी.टी. योजना) के तहत आई.आई.टी. राजस्थान के सहयोग से किया गया है तथा इ...
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs