Skip to main content

Posts

Showing posts with the label डॉ. उदयवीर शर्मा

राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र-
Rajasthan Current Affairs

***वरिष्ठ साहित्यकार एवं वरदा के सम्पादक डॉ. उदयवीर शर्मा "कन्हैयालाल सेठिया मायड़ भाषा सम्मान" से नवाजे गए*** नागौर जिले के डीडवाना के समीपवर्तीय गाँव छोटी खाटू के हिन्दी पुस्तकालय के तत्वावधान में तैरापंथ सभा भवन में साहित्य सम्मान समारोह 28 अक्टूबर को आयोजित किया गया जिसमें पं. दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान लखनऊ के वरिष्ठ लेखक एवं राजनेता डॉ. हृदय नारायण दीक्षित को दिया गया। इसके अलावा महाकवि कन्हैयालाल सेठिया मायड़ भाषा सम्मान, वरिष्ठ साहित्यकार एवं वरदा के सम्पादक डॉ. उदयवीर शर्मा (बिसाऊ) को प्रदान किया गया। डॉ उदयवीर शर्मा को पुरस्कार स्वरूप 21 हजार रुपए व सम्मान-पत्र भेंट किया गया। डॉ. उदयवीर शर्मा का परिचय- 4 जून सन् 1932 ई. बिसाऊ (झुंझनूं ,राजस्थान) में जन्मे डॉ. उदयवीर शर्मा पेशे से अध्यापक रहे हैं तथा शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। डॉ शर्मा साहित्य अकादमी दिल्ली व राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के सदस्य रहने के अलावा राजस्थान साहित्य समिति, बिसाऊ के सक्रिय पदाधिकारी, जनपदी साहित्य सम्मेलन, लक्ष्मणगढ़ (सीकर) आदि...