Know which OS is India's first Mobile operating system - BharOS जानिए कौन है भारत में निर्मित पहला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम
सब कुछ जानिए भारत में निर्मित पहला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS के बारे में- Know All About India's first Mobile operating system - BharOS भारत में निर्मित प्रथम मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम- ' भरोस' ( First Mobile Operating System made in India - BharOS) का विकास आईआईटी मद्रास द्वारा किया गया है । इस ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS को IIT Madras की 'नॉट फॉर प्रॉफिट' कंपनी ने बनाया है । BharOS को जैंडके ऑपरेशंस प्राइवेट लिमिटेड (JandCops) द्वारा विकसित किया गया है, जिसे आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन द्वारा विकसित किया गया है, जो आईआईटी मद्रास की नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी है भारत में निर्मित इस प्रथम मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम-'भरोस' का सफल परीक्षण दिनांक 24 जनवरी 2023 को केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान एवं रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा किया गया। वर्तमान में इस OS की सेवाएं उन संगठनों को प्रदान की जा रही हैं जिन्हें निजता और सुरक्षा की अत्यधिक आवश्यकताएं हैं, जिनके ...