Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राज्य वित्त आयोग

चतुर्थ राज्य वित्त आयोग एवं उसके कार्य

चतुर्थ राज्य वित्त आयोग का संगठन- अध्यक्ष - डॉ. बी. डी. कल्ला सदस्य- राजपाल सिंह शेखावत एवं जे. पी. चन्देलिया सदस्य सचिव- डॉ. पी. एल. अग्रवाल कार्यकाल- 31 दिसम्बर, 2011 तक प्रमुख कार्य- > सभी स्तरों पर पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनरावलोकन। > राज्य के और सभी स्तरों की पंचायतों के मध्य, राज्य द्वारा उद्ग्रहणीय ऐसे करों, शुल्कों, पथ करों और फीसों के शुद्ध आगमों का वितरण, ऐसे आगमों के सभी स्तरों की पंचायतों के मध्य उनके अपने अपने अंशों का आवंटन के विषय सहित ऐसे करों, शुल्कों, पथ करों और फीसों का अवधारण जो सभी स्तरों पर की पंचायतों को समनुदेशित किए जा सकेंगे या उनके द्वारा विनियोजित किए जा सकेंगे। > राज्य की संचित निधि में से सभी स्तरों पर की पंचायतों को सहायता, अनुदान तथा पंचायतों की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए आवश्यक उपाय सम्बन्धी विषयों पर सिफारिश करना। > नगरपालिकाओं की वित्तीय स्थिति का भी पुनरावलोकन करना। > राज्य के और नगरपालिकाओं के मध्य, राज्य द्वारा उद्ग्रहणीय ऐसे करों, शुल्कों, पथ करों और फीसों के शुद्ध आगमों का वितरण। > ऐसे आगमों के स...