Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार

66 वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार

66 वें   राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार  उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 23 दिसम्‍बर, 2019 को एक समारोह में 66 वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार, 2019 नई दिल्‍ली में प्रदान किये गए। इसके अलावा राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्‍द ने 29 दिसम्‍बर, 2019 राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में श्री अमिताभ बच्‍चन को दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार प्रदान किया। अमिताभ बच्चन अस्वस्थ होने के कारण सोमवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे।  ये है  66 वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार की  पूरी सूची - सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म - गुजराती फिल्‍म हिलेरो को।  सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता पुरस्‍कार - आयुष्‍मान खुराना को फिल्‍म अंधाधुन और विक्‍की कौशल को  उरी : द सर्जिकल स्‍ट्राइक फिल्‍म के लिए। सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री  - कीर्ति सुरेश ( फिल्म मोहंती ) सर्वश्रेष्‍ठ मनोरंजक फिल्‍म (होलसेल एंटरटेनमेंट प्रोवाइड कराने वाली पॉपुलर फिल्म)- देर से गर्भधारण विषय पर बनी फिल्‍म -''बधाई हो ''  सर्वोत्‍तम सहायक अभिनेत्री - वयो...