Skip to main content

Posts

Showing posts with the label लोकदेवता क्षेत्रपाल

Kshetrapal's temple of Khadagda - खड़गदा का क्षेत्रपाल का मंदिर

Kshetrapal's temple of Khadagda - खड़गदा का क्षेत्रपाल का मंदिर ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाला 200 वर्ष पुराना स्थानीय लोकदेवता क्षेत्रपाल जी (खेतपाल जी) का यह मंदिर डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र के 'खड़गदा' गाँव में गलियाकोट मार्ग पर स्थित है। यह मंदिर डूंगरपुर जिला मुख्यालय से दूरी 55 किमी. तथा बांसवाड़ा से 80 किमी दूर है। इस मंदिर की लोकप्रियता खेतपाल भैरव व देवी के मंदिर होने के कारण है। यहाँ की भगवान क्षेत्रपाल की प्रतिमा 11वीं-12 वीं शताब्दी के होने का अनुमान है। मंदिर के गर्भगृह में पश्चिमोन्मुखी छह फीट ऊंची तथा ढाई फीट चौड़ी दिव्य आभा युक्त मनोहारी चतुर्भुज प्रतिमा स्थापित है। प्रतिमा के हाथों में त्रिशूल, डमरु, ढाल एवं मुंड़ सुशोभित है। साथ ही स्वामी भक्ति के प्रतीक के रूप ''भैरव वाहन श्वान'' भी स्थापित है। यहां भगवान क्षेत्रपाल की आज्ञा लिए बगैर कोई कार्य प्रारंभ नहीं करने की परम्परा रही है। इस मंदिर के चारों ओर अन्य छोटे मंदिर हैं, जिनमें देवी गणपति, भगवान शिव, देवी लक्ष्मी और भगवान हनुमान स्थापित हैं।    हनुमान जयंती पर लगता ह...