Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विधानसभा अध्यक्ष

विज्ञानी और शिक्षाविद विधानसभा अध्यक्ष- डॉ. सी.पी. जोशी

प्रसिद्ध कांग्रेस नेता और विज्ञानी शिक्षाविद डॉ. सी.पी. जोशी सर्वसम्मति से बने विधानसभा अध्यक्ष राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा ने 16 जनवरी बुधवार को सर्वसम्मति से पुष्टिमार्गीय नगरी नाथद्वारा के विधायक प्रसिद्ध कांग्रेस नेता और विज्ञानी शिक्षाविद डॉ. सी.पी. जोशी को विधानसभा का अध्यक्ष चुना। इससे पहले सदन के नेता श्री अशोक गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए श्री सी.पी. जोशी के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका अनुमोदन प्रतिपक्ष के नेता श्री गुलाब चंद कटारिया ने किया। श्री सचिन पायलट, श्री राजेन्द्र राठौड़, श्री महादेव सिंह, श्री कान्ति प्रसाद और श्री राजेन्द्रसिंह गुढ़ा ने भी श्री जोशी के नाम का प्रस्ताव किया, जिनका अनुमोदन श्रीमती वसुन्धरा राजे, डॉ. महेश जोशी, श्री बाबूलाल नागर एवं श्री हनुमान बेनीवाल ने किया। इसके पश्चात सदन द्वारा सर्वसम्मति से श्री सी.पी. जोशी को विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया। श्री जोशी को सदन के नेता श्री अशोक गहलोत और उप नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य आसन तक लेकर आए। इसके पश्चात् उन्होंने आसन ग्रहण किया।  ...