Indian Naval Landing Craft Utility L58 Commissioned at Port Blair | भारतीय नौसेना लैंडिंग क्राफ्ट युटिलिटी एल-58 की हुई कमीशनिंग
भारतीय नौसेना लैंडिंग क्राफ्ट युटिलिटी एल-58 की हुई कमीशनिंग Indian Naval Landing Craft Utility L58 Commissioned at Port Blair लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी (LCU) मार्क चतुर्थ श्रेणी के आठवें और अंतिम जहाज ''इंडियन नेवल लैंडिंग क्राफ्ट युटिलिटी (एलसीयू) एल-58'' को दिनांक 18 मार्च, 2021 को पोर्ट ब्लेयर, अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह में भारतीय नौसेना में कमीशन प्रदान किया गया। इस जहाज में पांच अधिकारियों और 50 नाविकों की एक उत्साहित टीम तैनात है। एलसीयू 58 एक उभयचर जहाज है जो अपने चालक दल के अलावा 160 सैनिकों को ले जा सकता है। 900 टन की भारवहन क्षमता के साथ यह जहाज विभिन्न प्रकार के लड़ाकू वाहनों जैसे मुख्य युद्धक टैंक ( Main Battle Tanks - MBTs ), बीएमएसपी , बख्तरबंद वाहन और ट्रक आदि ले जाने में सक्षम है । जहाज की लंबाई 63 मीटर है और इसमें दो MTA 4000 सीरीज इंजन लगे हैं जो जहाज को 15 नॉट (28 किमी प्रति घंटे) तक की गति से पहुंचाने में सक्षम हैं। इस जहाज में दुश्मन के रडार ट्रांसमिशन को भेदने में सक्षम अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सपोर्ट मेज़र लगा है ...