राजा भोज ( 1010-1050 ई.) का कुमारकाल चित्तौडगढ में गुजरा और यहीं पर आरंभिक कृतियों का सजृन किया। यही पर वास्तु विषयक कृति के प्रणयन के साथ-साथ उन्होंने चित्तौडगढ में जिस प्रासाद का निर्माण करवाया , वह समाधीश्वर प्रासाद है। इसको समीधेश्वर मंदिर भी कहा जाता है। इसमें शिव की तीन मुंह वाली भव्यतम प्रतिमा है , अलोरा से शिव के जिस मुखाकृति के भव्य प्रासाद का क्रम चला , उसी की भव्यता यहां देखने को मिलती है। इनके शिल्पियों में वे शिल्पीगण थे , जिनका संबंध अलोरा के विश्वकर्मा प्रासाद से रहा है। इन्हीं में एक शिल्पधनी थे उषान् , उन्हीं से प्रेरित होकर भोज ने स्थापत्य कार्य को आगे बढाया , लिखित भी और उत्खचित रूप में भी। ( डॉ. श्रीकृष्ण ‘जुगनू’ द्वारा संपादित , अनुदित समरांगण सूत्रधार की भूमिका , पेज 14) समीधेश्वर प्रासाद बहुत भव्य बना हुआ है , खासकर उसकी बाह्य भित्तियों का अलंकरण तत्कालीन समाज और संस्कृति को जानने के लिए पुख्ता आधार लिए हुए हैं , वाहन , अलंकरण , खान-पान , पर...
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs