सेन्ट्रल इंस्टिटयूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक़्नोलॉजी (सिपेट) भारत के मुख्य राष्ट्रीय संस्थानों में से एक है, जो प्लास्टिक्स एवं उससे संबद्ध उद्योगों हेतु शैक्षिक, प्रौद्योगिकी सहायता एवं अनुसंधान (ए टी आर) के लिए समर्पित है। प्रथम सिपेट कैम्पस की स्थापना चेन्नई में 1968 में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा की गई थी। उसके पश्चात देश में जयपुर सहित कुल 14 स्थानों पर सिपेट कैम्पस स्थापित किए गए हैं। इस प्रकार कुल 15 सिपेट कैम्पस जयपुर, अहमदाबाद, अमृतसर, औरंगाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, हाजीपुर, हल्दिया, इम्फाल, लखनऊ, मैसूर एवं पानीपत में कार्यरत है। राजस्थान के केंद्र का नाम CIPET : Centre for Skilling and Technical Support (CSTS) - Jaipur है। राजस्थान में सिपेट कैम्पस एस. पी. 1298, सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र, फेस– 3, टौंक रोड, महात्मा गाँधी अस्पताल के पास स्थित है। सभी सिपेट कैम्पस भारत के साथ साथ विदेशों में भी प्लास्टिक उद्योगों को तकनीकी और अनुसंधान सेवा प्रदान कर रहे हैं तथा यहाँ डिज़ाईन, कैड / कैम / सी ए ई, टूलिंग एवं मोल्ड न...
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs