Skip to main content

Posts

Showing posts with the label DAMS AND TANKS OF RAJASTHAN

Rajasthan's major irrigation and river valley projects - राजस्थान की प्रमुख सिंचाई व नदी घाटी परियोजनाएं-

राजस्थान की प्रमुख सिंचाई व नदी घाटी परियोजनाएं- 1. इन्दिरा गांधी नहर जल परियोजना IGNP- यह परियोजना पूर्ण होने पर विश्व की सबसे बड़ी परियोजना होगी इसे प्रदेश की जीवन रेखा/मरूगंगा भी कहा जाता है। पहले इसका नाम राजस्थान नहर था। 2 नवम्बर 1984 को इसका नाम इन्दिरा गांधी नहर परियोजना कर दिया गया है। बीकानेर के इंजीनियर कंवर सैन ने 1948 में भारत सरकार के समक्ष एक प्रतिवेदन पेश किया जिसका विषय ‘ बीकानेर राज्य में पानी की आवश्यकता‘ था। 1958 में इन्दिरा गांधी नहर परियोजना का निर्माण कार्य की शुरूआत हुई लेंकिन उससे पहले सन् 1955 के अर्न्तराष्ट्रीय समझौते के दौरान रावी और व्यास नदियों से उपलब्ध 19,568 मिलियन क्यूबिक जल में से 9876 क्यूबिक जल राजस्थान को पहले ही आवंटित किया जाने लगा था। राजस्थान के हिस्से का यह पानी पंजाब के ‘‘हरिके बैराज‘‘ से बाड़मेर जिले में गडरा रोड तक लाने वाली 9413 कि.मी. लम्बी इस नहर परियोजना द्वारा राजस्थान को आवंटित जल में से 1.25 लाख हेक्टेयर मीटर जल का उपयोग गंगनहर, भांखडा नहर व सिद्वमुख फीडर में दिया जाने लगा। इन्दिरा गांधी नहर जल परियोजना IGNP का मुख्यालय (बो...

Dams in Rajasthan - राजस्थान के समस्त बांधों की जानकारी

राजस्थान के समस्त बांधों की जानकारी एक टेबल के रूप में दी जा रही है. आप इसे डाउनलोड करके अध्ययन कर सकते है. इस जानकारी को भारत के Water Resources Information System (WRIS) India से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दिया जा रहा है.

MAJOR DAMS OF RAJASTHAN AND THEIR CAPICITY-

राजस्थान के प्रमुख बांध एवं उनकी क्षमता- S. No. Name of Dams District Total Gross Storage (Mcum) 1 Ranapratap Sagar राणाप्रताप सागर Chittorgarh 2905.230 2 Kota Barrage कोटा बेराज Kota 112.010 3 Jawahar Sagar जवाहर सागर Kota 67.110 4 Mahi Bajaj Sagar माही बजाज सागर Banswara 2179.870 5 Haro हारो Banswara 11.919 6 Bisalpur Dam बीसलपुर Tonk 1095.314 7 Galwa Tank गलवा टैंक Tonk 48.750 8 Tordi Sagar टोरडी सागर Tonk 47.136 9 Morel Dam मोरेल बांध Dausa 76.635 10 Sikri सीकरी Bharatpur 127.395 11 Parwati Dam पार्वती बांध Dholpur 120.880 12 Gudha गुढ़ा Bundi 95.580 13 Ramgarh रामगढ़ Jaipur 75.022 14 Chapparwara छापरवाडा Jaipur ...