Skip to main content

Posts

Showing posts with the label GK राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र

केन्‍द्रीय बजट 2019-20 की प्रमुख विशेषताएं

 ***         केन्‍द्रीय बजट 2019-20 की प्रमुख विशेषताएं           *** केन्‍द्रीय वित्‍त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन ने आज अपना पहला बजट भाषण पढ़ा और संसद में 2019-20 का बजट पेश किया। बजट की मुख्‍य विशेषताएं इस प्रकार हैं : दशक के लिए दस बिन्‍दु की परिकल्‍पना  वास्‍तविक और सामाजिक बुनियादी ढांचा तैयार करना डिजिटल इंडिया को अर्थव्‍यवस्‍था के प्रत्‍येक क्षेत्र तक पहुंचाना; हरी-भरी धरती और नीले आकाश के साथ प्रदूषण मुक्‍त भारत; विशेषकर एमएसएमई, स्‍टार्ट-अप्‍स, रक्षा निर्माण, वाहनों, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, वस्‍त्रों और बैटरियों तथा चिकित्‍सा उपकरणों के साथ मेक इन इंडिया; जल, जल प्रबंधन, स्‍वच्‍छ नदियां; नीली अर्थव्‍यवस्‍था; अंतरिक्ष कार्यक्रम, गगनयान, चन्‍द्रयान और उपग्रह कार्यक्रम; खाद्यान्‍नों, दालों, तिलहनों, फलों और सब्जियों में आत्‍मनिर्भरता और निर्यात; स्‍वस्‍थ समाज – आयुष्‍मान भारत, अच्‍छी तरह से पोषित महिला और बच्‍चा। नागरिकों की सुरक्षा; जन ...

राजस्थान को मिला बर्लिन में सर्वश्रेष्ठ हेरिटेज डेस्टिनेशन का पुरस्कार

राजस्थान को मिला बर्लिन में सर्वश्रेष्ठ हेरिटेज डेस्टिनेशन का पुरस्कार  जयपुर, 8 मार्च। बर्लिन (जर्मनी) में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन, आई.टी.बी. में राजस्थान पर्यटन को सर्वश्रेष्ठ हेरिटेज डेस्टिनेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पेसेफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स एसोसिएशन के बर्लिन में आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान राज्य की प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन श्रीमती श्रेया गुहा ने प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पर्यटन द्वारा बर्लिन, जर्मनी में 6 से 10 मार्च तक चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन में भाग लिया जा रहा है। यह सम्मेलन विश्व का सबसे बड़ा पर्यटन मेला है, जिसमें 180 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जाता है। उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आया होगा, कैसा लगा आप जरुर नीचे comment करके बताइएगा। अगर कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिये जिससे हम आपके लिए कुछ नया कर सके। हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किया है तो जरुर Subscribe करें।  जय हिंद, जय भारत, धन्यवाद।

Rajasthan Current Affairs - May - 2018

जवाहर सिंह बेढम राज्य स्तरीय डांग क्षेत्रीय विकास मण्डल के अध्यक्ष मनोनीत राज्य सरकार ने 29 मई को एक आदेश जारी कर राज्य स्तरीय डांग क्षेत्रीय विकास मण्डल के अध्यक्ष पद पर श्री जवाहर सिंह बेढ़म (भरतपुर) को मनोनीत किया है । मुख्यमंत्री ने मानगढ़ धाम में गोविंद गुरु की प्रतिमा का अनावरण किया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार 29 मई को को मानगढ़ धाम में आदिवासियों के गुरु एवं समाज सुधारक श्री गोविंद गुरु की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने श्री गोविंद गुरु की आरती की और आदिवासियों में आजादी की अलख जगाने के लिए उनके योगदान को याद किया। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कोटा में आयोजित होगा मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि इस बार अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कोटा के आरसीए ग्राउण्ड में किया जायेगा। उन्होंने आयोजन से संबंधित सभी विभागों को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की पुख्ता तैयारियों के निर्देश दिये।...