मिटिगेटिंग पॉवर्टी इन वेस्टर्न राजस्थान (mpower) योजना - इसके तहत पश्चिमी राजस्थान में गरीबी उन्मूलन के लिए 415 करोड़ रुपयों की लागत से जोधपुर संभाग के 6 जिलों की 6 पंचायत समितियों में '' मिटिगेटिंग पॉवर्टी इन वेस्टर्न राजस्थान '' (mpower) योजना राज्य सरकार द्वारा चालू की गई। बांदरसिंदरी - किशनगढ़ ( अजमेर ) में केन्द्रीय विश्वविद्यालय अस्थाई तौर पर प्रारम्भ कर दिया गया है तथा इस हेतु बांदरसिंदरी ( किशनगढ़ ) में भूमि का आवंटन किया जा चुका है। उदयपुर का बलीचा गाँव- भारत सरकार खोले जाने वाली उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थानों में से एक आई आई एम - Indian Institute of Management , उदयपुर के लिए उदयपुर के बलीचा ग्राम में भूमि आवंटन किया जा चुका है तथा कार्य प्रगति पर है। पूर्ण परिसर बनने तक फिलहाल इस संस्थान को सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट कैम्पस में संचालित करने का निर्णय हुआ है। ग्राम पंचायत विद्युत वितरण योजना - इस योजना के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत के लिए अब अलग से 11 केवी फीडर लगाए जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को गुणवत्ता पूर्ण बिजली मिलेगी। ग्राम पंचायत...
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs