राजस्थान खनिज क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश खनिजों की उपलब्धता के लिहाज़ से राजस्थान का देश में प्रमुख स्थान है। राज्य में 79 में से 57 प्रकार के खनिजों का दोहन किया जा रहा है। राजस्थान प्रत्येक वर्ष खनन क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान देकर खनिज दोहन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। Rajasthan -the Leading State in Minerals राजस्थान खनिज क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश ई-ऑक्शन द्वारा नीलामी- वर्ष 2016-17 में प्रदेश में पांच बड़े खनिज ब्लॉक्स की नीलामी करने के लिए राज्य सरकार ने अनुमति दी। खान निदेशालय ने इस वर्ष इनकी नीलामी की अधिसूचना जारी की। इन पांच में से चार सीमेंट ब्लॉक्स को माइनिंग लीज़ और एक कॉपर ब्लॉक को कम्पोज़िट लाइसेंस पर ई- ऑक्शन द्वारा दिया जाना तय किया गया। इस वर्ष 22 सितम्बर को ई- ऑक्शन द्वारा नागौर जिले की जायल तहसील में लाइमस्टोन की रिकार्ड नीलामी हुई। यहां 168 मिलियन टन हाई ग्रेड लाइमस्टोन रिसोर्सेज़ मिले हैं। भविष्य में इससे लगभग 6000 करोड़ का राजस्व मिलने की उम्मीद है। इससे बेरोजगारी भी खत्म होगी व राजस्थान माइनिंग में अग्रणी पसंद बनेगा।...
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs