डॉ. राजेश कुमार व्यास को मिला केन्द्रीय साहित्य अकादमी का सर्वोच्च सम्मान जयपुर, 29 जनवरी। जाने-माने कवि एवं आलोचक डॉ. राजेश कुमार व्यास को केन्द्रीय साहित्य अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान किया गया है। केन्द्रीय साहित्य अकादमी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित भव्य साहित्यिक समारोह में अकादमी के अध्यक्ष श्री चन्द्रोखर कम्बार ने उन्हें एक लाख रूपये नकद, प्रशस्ती पत्र और ताम्र फलक प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ. व्यास राजस्थान सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा में उप निदेशक पद पर कार्यरत हैं। डॉ. व्यास को उनकी काव्य कृति ‘कविता देवै दीठ ’ के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। राजस्थानी भाषा में कविता की नई जमीन तैयार करने वाली यह कृति डॉ. व्यास की पैनी काव्य दृष्टि, संवेदना और परख की गहरी समझ में राजस्थानी शब्दों की अनूठी लय लिये है। डॉ. व्यास को इससे पहले राजस्थानी भाषा, साहित्य और संस्कृति अकादमी के ‘गणेशीलाल व्यास उस्ताद ‘पद्य’ पुरस्कार के साथ ही भारत सरकार का प्रतिष्ठित ‘राहुल सांई त्यायन’ अवार्ड, राजस्थान सरकार की ओर से उत्कृष्ट लेखन पुरस्कार, पत्रकारि...
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs